CBSE Results: 10वीं व 12वीं कक्षा के दोनों सेमेस्टर का रिजल्ट एक साथ होगा जारी, छात्रों को मिलेगा यह फायदा

नई दिल्ली । सीबीएसई (CBSE) बोर्ड द्वारा कक्षा 10 वीं व 12 वीं के परीक्षा परिणाम को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है. हालांकि बोर्ड द्वारा अभी तक इन दोनों कक्षाओं का प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है. वहीं सीबीएसई बोर्ड 26 अप्रैल से दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा लेने की तैयारियां शुरू कर रहा है. जबकि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा नवंबर- दिसंबर 2021 में ली गई थी.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

CBSE

अब सीबीएसई बोर्ड ने फैसला लिया हैं कि दोनों सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम कंबाइन कर एक साथ ही जारी किया जाएगा. इससे जिन छात्रों के प्रथम सेमेस्टर में कम अंक होंगे, वह दूसरे सेमेस्टर में ज्यादा अंक प्राप्त कर पास हों सकेंगे. बता दें कि पिछले दो साल से कोरोना महामारी के चलते छात्रों की परीक्षा नहीं हुई है और उन्हें आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा में पास किया गया था.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

पास या फेल दोनों सेमेस्टरों में मिलें अंकों के आधार पर ही होना

सीबीएसई स्कूल के जिला कोर्डिनेटर डॉ धर्मदेव ने बताया कि छात्रों को पास या फेल दोनों सेमेस्टरों में मिलें अंकों के आधार पर ही होना है. इस समय छात्रों की प्रेक्टिकल चल रही है और छात्रों से अपील है कि वो अपनी परीक्षा की तैयारियों में अच्छे से जुट जाएं. परीक्षा को लेकर सीबीएसई बोर्ड द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit