सीबीएसई ने टर्म-1 की परीक्षाओं के लिए जारी किए निर्देश, जानिए क्या होगा इस परीक्षा में विशेष

चंडीगढ़ | 30 नवंबर से शुरू होने वाले सीबीएसई की टर्म- 1 की परीक्षाओं के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं.  विद्यार्थियों को ओएमआर शीट को ब्लैक या ब्लू पैन से भरना होगा.

CBSE

आपको बता दें कि 30 नवंबर से सीबीएसई की टर्म-1 की मुख्य विषयों की परीक्षाएं होगी. सीबीएसई ने 10वीं तथा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की टर्म-1 की होने वाली परीक्षाओं के निर्देश जारी कर दिए हैं. विद्यार्थीयों को ओएमआर सीट ( Omr sheet ) भरने के लिए नीले या काले पैन का प्रयोग करना होगा. परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए इस बार हर प्रश्न पत्र के लिए अलग कोड होगा.

जानिए क्या खास होगा इस परीक्षा में

सीबीएसई ने 10वीं तथा 12वीं कक्षा की टाइम में की परीक्षाओं के लिए डेट शीट पहले ही जारी कर दी थी. अब परीक्षाओं के लिए निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. 10वीं कक्षा की परीक्षा 30 नवंबर से है और 12वीं कक्षा की परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होंगी. इन परीक्षाओं का प्रारूप वस्तुनिष्ठ ( objective ) व बहुविकल्पीय ( multiple choice ) रहेगा. परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी. इस बार परीक्षार्थियों के लिए टर्म परीक्षाएं कुछ अलग अनुभव लेकर आएंगी. क्योंकि टर्म परीक्षाओं में इस बार ओएमआर शीट भरनी होगी. हालांकि सीबीएसई द्वारा इस संदर्भ में गाइडलाइन जारी कर दी गई है. जिसके तहत परीक्षा में पेंसिल का प्रयोग नहीं होगा. विद्यार्थी ओएमआर सीट भरने के लिए नीले या काले पैन का ( Blue Or Black Pen) प्रयोग कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं को लेकर जारी किए निदेर्शों में कहा है कि यदि विद्यार्थी ओएमआर सीट भरने के लिए पेंसिल का प्रयोग करता है तो उसे अनुचित साधनों का उपयोग माना जाएगा तथा विद्यार्थी के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. सीबीएसई ने टर्म-1 की परीक्षा के तरीकों के बारे में जानकारी देने के लिए निर्देश जारी किए थे। जिसमें स्कूलों को मुख्य परीक्षाएं शुरू होने से पहले सभी विद्यार्थियों को इसका अभ्यास करवाने की बात कही थी. जिसका मुख्य उद्देश्य यह था कि विद्यार्थियों को परीक्षा के समय कोई परेशानी ना हो.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

विद्यार्थियों के लिए जरूरी निर्देश

1. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड लेकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचें, बिना इसके उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा.

2. परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

3. परीक्षार्थी सभी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें, मास्क, सैनिटाइजर साथ रखें.

4. परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

5. परीक्षार्थी सर्दी, खांसी या बुखार के लक्षण दिखने पर जल्द से जल्द स्कूल प्रशासन से मिलें.

6. परीक्षार्थी ओएमआर शीट को ध्यानपूर्वक सही तरीके से भरें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit