CBSE Board: नए सत्र के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा का सिलेबस जारी, जानें कैसे होगी परीक्षा

पानीपत।केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10 वीं और 12 वीं कक्षा के लिए शैक्षणिक सत्र 2022-23 का पाठ्यक्रम जारी कर दिया है. इस बार पाठ्यक्रम को दो भागों में नहीं बांटा गया है जिससे इस बात की पूरी उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल बोर्ड द्वारा परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित नहीं करवाई जाएगी.

CBSE

सीबीएसई बोर्ड द्वारा जिस तरीके से पाठ्यक्रम जारी किया गया है, उसके अनुसार एकल परीक्षा पद्धति के कयास लगाए जा रहे हैं. बोर्ड ने 2023 में परीक्षा देने वाले छात्रों से आग्रह किया है कि वे सीबीएसई बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पाठ्यक्रम डाउनलोड कर लें और उसी हिसाब से अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दें.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

प्री-कोविड स्तर पर रखा गया है पाठ्यक्रम

पिछले दो साल में पाठ्यक्रम में जहां 30% की कटौती की गई थी लेकिन इस बार पाठ्यक्रम को प्री-कोविड स्तर पर ही रखा गया है. प्रैक्टिकल वाले विषयों जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, जियोग्राफी, साइकोलॉजी का वार्षिक पेपर 70 अंकों का होगा. वहीं 30 अंक का प्रैक्टिकल होगा.

वहीं भाषाओं के पेपर 80 अंक के होंगे और 20 अंक का इंटरनल असेसमेंट होगा. कोरोना काल के चलते बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षाओं को इस बार दो टर्म में आयोजित किया जा रहा हैं. पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की गई थी, जबकि टर्म-2 की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू हो रही है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

सीबीएसई जिला को-ऑर्डिनेटर विनीता तोमर ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए बोर्ड द्वारा पाठ्यक्रम जारी कर दिया गया है. पाठ्यक्रम को प्री-कोविड स्तर पर ही रखा गया है. आगामी सत्र में परीक्षाएं भी एकल परीक्षा पद्धति के आधार पर हो सकती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit