नई दिल्ली | केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए नयी शैली के प्रश्नों का प्रेक्टिस सेट जारी कर दिया है. इसके साथ ही संबंधित विषय की मार्किंग स्कीम भी जारी की गई है. इससे स्टूडेंट्स को यह समझने में मदद मिलेगी कि सटीक अंक हासिल करने के लिए किसी प्रश्न का किस ढंग से उत्तर दिया जाएं. इसके अलावा, हर प्रश्न का उत्तर देने के लिए सिलसिलेवार अंक की जानकारी भी साझा गई है.
इस बार कई बदलाव
बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की वर्ष 2024 की वार्षिक परीक्षा में कई बदलाव किए गए हैं. प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ प्रश्न से लेकर दीर्घ उत्तरीय प्रश्न की संख्या का आंकड़ा बढ़ा है. हर सेक्शन में क्षमता आधारित प्रश्न रहेगें. इन प्रश्नों की बारीकियां स्टूडेंट्स अच्छी तरह से समझ सकें, इसके लिए बोर्ड ने पहली बार 16 मुख्य विषयों का प्रैक्टिस सेट निकाला है. इसमें स्किल विषय को शामिल नहीं किया गया है. गौरतलब है कि अब तक बोर्ड प्रश्न पत्र बैंक और सैंपल पेपर निकालता था.
G20 शिखर सम्मेलन का लोगो
साल 2024 की वार्षिक परीक्षा में इस बार खास यह रहेगा कि सभी विषयों के प्रश्न पत्र के हर पृष्ठ पर G20 शिखर सम्मेलन का लोगो रहेगा. इसके अलावा, प्रश्न पत्र को रंगीन किया जाएगा ताकि हर प्रश्न की संख्या को अलग रंग दिया जा सके. इससे स्टूडेंट्स को प्रश्न अच्छे से दिखाई देंगे. वही, 2 प्रश्नों के बीच दो से तीन लाइन का अंतराल रखा गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!