नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा (CBSE) के स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बोर्ड ने कक्षा 10वीं-12वीं के लिए सत्र 2024-25 की 1 जनवरी से शुरू हो रही प्रैक्टिकल एग्जाम, आंतरिक मूल्यांकन और प्रोजेक्ट कार्यों के आयोजन के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं.
CBSE ने जारी किए दिशानिर्देश
सीबीएसई बोर्ड ने निर्देश दिया है कि स्कूल यह सुनिश्चित करें कि प्रयोगात्मक परीक्षा का पाठ्यक्रम, प्रयोगशालाओं की तैयारी और आंतरिक परीक्षकों की नियुक्ति संबंधी कार्य समय पर पूरा हो. इसके अलावा परीक्षा की तिथि की जानकारी अभिभावकों को जरूर दी जाएं.
उम्मीदवारों की सूची आनलाइन प्रणाली से सत्यापित की जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि विषय और श्रेणी (नियमित/ कंपार्टमेंट/ सुधार) सही हो. स्कूलों में पर्याप्त संख्या में प्रयोगात्मक उत्तर पुस्तिकाएं की समय पर उपलब्धता होनी चाहिए. कक्षा बारहवीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं बोर्ड द्वारा नियुक्त बाहरी परीक्षकों द्वारा ही संचालित होगी.
क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए निर्देश
- दिशा-निर्देशों को समय पर स्कूलों के साथ साझा करें.
- सभी स्कूलों में अंक अपलोडिंग निर्धारित समयावधि में पूरी करवाई जाए.
- बाहरी परीक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए और स्कूलों को समय पर उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई जाए.