नई दिल्ली | केन्द्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड (CBSE) की कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि बोर्ड ने दोनों कक्षाओं की डेटशीट में बदलाव किया है. ऐसे में स्टूडेंट्स संशोधित डेट शीट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं.
इन विषयों के पेपरों की तारीख में बदलाव
बता दें कि कक्षा दसवीं का तिब्बती पेपर जो 4 मार्च को आयोजित होना था वो अब 23 फरवरी को आयोजित होगा. इसके अलावा, कक्षा दसवीं का रिटेल पेपर जो पहले 16 फरवरी को होना था, उसकी तारीख बदलकर 28 फ़रवरी कर दी गई है.
कक्षा 12 की संशोधित डेट शीट
कक्षा 12 का फैशन स्टडीज का जो पेपर 11 मार्च को आयोजित होना था, वह अब 21 मार्च को आयोजित होगा.
बता दें कि CBSE बोर्ड की कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होगी और 13 मार्च तक चलेगी. वहीं, कक्षा बारहवीं की वार्षिक परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होकर 2 अप्रैल तक आयोजित होगी.
ऐसे डाउनलोड करें रिवाइज्ड टाइम टेबल
- सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर cbse.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद रिवाइज्ड डेट शीट लिंक पर क्लिक करें.
- अब PDF फाइल को डाउनलोड करें और एक प्रति अपने पास रख लें.