CBSE Board: कक्षा 10वीं-12वीं के LOC फॉर्म भरने की इस दिन अंतिम तारीख, लेट होने पर लगेगा जुर्माना

नई दिल्ली, CBSE Board | कक्षा 10वीं- 12वीं के LOC फॉर्म भरने की अंतिम तारीख निकट है. कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 से पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अभ्यर्थी फॉर्म की सूची जारी की थी. 10वीं और 12वीं कक्षा के प्रत्येक छात्र को एलओसी फॉर्म भरना अनिवार्य है. बोर्ड की ओर से पहले जारी नोटिस के मुताबिक फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 28 सितंबर यानी कल है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

CBSE

आधिकारिक नोटिस में कही ये बात

आधिकारिक नोटिस के अनुसार, विलंब शुल्क के साथ एलओसी भरने की तिथि 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2023 तक है. इससे पहले एलओसी जमा करने की अंतिम तिथि बिना विलंब शुल्क के 18 सितंबर और विलंब शुल्क के साथ 19 सितंबर 2023 थी. बाद में इसे बढ़ाकर 28 सितंबर और 29 से 5 अक्टूबर कर दिया गया. उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

स्कूलों को छात्रों का सही डेटा होगा भरना

स्कूल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध ई- परीक्षा लिंक के माध्यम से छात्रों का विवरण जमा कर सकते हैं. छात्रों को भविष्य में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए स्कूलों को छात्रों का सही डेटा भरना होगा. 17 अगस्त 2023 के नोटिस में निर्धारित सामान्य शुल्क के अलावा विलंब शुल्क 2,000 रुपये प्रति उम्मीदवार है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

बारहवीं कक्षा के लिए व्यावहारिक शुल्क भारत और नेपाल के स्कूलों के लिए प्रति व्यावहारिक विषय 150 रुपये प्रति उम्मीदवार और 350 रुपये निर्धारित है.माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए 350 रुपये का शुल्क देना होगा. दृष्टिबाधित उम्मीदवारों को 10वीं, 12वीं कक्षा के लिए परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit