नई दिल्ली | केन्द्रीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करने के कुछ ही समय बाद कक्षा दसवीं का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. कक्षा 10वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://cbseresults.nic.in/ पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
सीबीएसई बोर्ड की कक्षा दसवीं में इस बार 93.60 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा उत्तीर्ण की है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, 10वीं का रिजल्ट 20 मई के बाद आना था. हालांकि, बोर्ड ने तय तारीख से पहले ही रिजल्ट घोषित कर दिया है.
10वीं में 93.60% स्टूडेंट्स पास हुए
10वीं कक्षा में कुल 22,38,827 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 20,95,467 पास हुए हैं. यानि 93.60% बच्चे पास हुए है जो पिछले साल से 0.48% ज्यादा है. 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट 94.75% जबकि लड़कों का रिजल्ट 92.72% रहा है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाएं.
- CBSE बोर्ड रिजल्ट 2023 की लिंक पर क्लिक करें या अपने अकाउंट पर लॉगिन करें.
- रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सबमिट कर दें.
- अपने स्कोर कार्ड का PDF डाउनलोड करके रखें
- वेबसाइट के अलावा DigiLocker या UMANG एप और परीक्षा संगम पोर्टल पर भी अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड ID और डेट ऑफ बर्थ के साथ लॉग- इन करके रिजल्ट देख सकते हैं.
- इसके अलावा, SMS 7738299899 पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.