CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम एरर फ्री बनाने के लिए की जा रही क्रॉस चेकिंग, दो हफ्तों में जारी होगा रिजल्ट

नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हुई थी. बता दें, 10वीं के एग्जाम 26 मार्च और 12वीं के 2 अप्रैल को खत्म हुए थे. इन परीक्षाओं में दसवीं और बारहवीं कक्षा के 30 लाख से भी ज्यादा विद्यार्थी है शामिल हुए थे. परीक्षा समाप्त होने के बाद अब सभी स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है.

CBSE

चल रही क्रॉस चेकिंग की प्रक्रिया

अब तक रिजल्ट की तारीख निर्धारित नहीं है, मगर फिर भी 10 से 15 मई के बीच रिजल्ट आने की संभावना बन रही है. पिछली बार 12 मई को परीक्षा परिणाम जारी हुआ था. सीबीएसई की तरफ से रिजल्ट को एरर फ्री जारी करने की दिशा में काम किया जा रहा है. क्रॉस चैकिंग की प्रक्रिया भी जारी है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

वेरिफिकेशन प्रक्रिया जारी

सीबीएसई के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है. मार्क्स भी ऑनलाइन माध्यम से भेजे जा चुके हैं. रिजल्ट प्रोसेस शुरू करने से पहले टीचर्स की तरफ से दिए गए अंक सही हैं, इसकी क्रॉस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया जारी है. कम्प्यूटर से भी इन अंकों को मिलाया जा रहा है. इस प्रक्रिया के पीछे यही कारण है कि रिजल्ट पर किसी प्रकार का विवाद न हो. देशभर के सभी 16 रीजन के रिजल्ट एक साथ जारी किए जाने हैं. सभी रीजन ऑफिसेस से मार्क्स भेजनें क़े लिए कहा गया है और उनकी तरफ से अंक भेजें जा चुके हैं.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इस पर टिकी सबकी नजरें

10वीं व 12वीं का परिणाम इस बार बढ़ेगा या कम होगा इस पर ही सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. 2023 का रिजल्ट 2022 की तुलना कम हुआ था, 2022 में 10वीं क्लास का रिजल्ट 94.40 प्रतिशत था. 2023 में यह 1.28 प्रतिशत कम होकर 93.12 प्रतिशत पर आ पहुंचा था. इधर, 12वीं का रिजल्ट 2022 में 92.71 प्रतिशत था, जो 2023 में 5.30 प्रतिशत की कमी के साथ 87.33 प्रतिशत ही रहा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit