CTET परीक्षा तिथि में हुआ बदलाव, 15 दिसंबर की बजाय इस दिन आयोजित होगी परीक्षा

नई दिल्ली | CBSE की तरफ से CTET परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 सितम्बर 2024 से शुरू हो चुकी है तथा ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2024 (रात 11.59 बजे) है. परीक्षा की तारीख भी तय कर दी गई थी. निर्धारित तिथि के अनुसार सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 1 दिसंबर 2024 को आयोजित होना था.  जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे थे उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR की इन 5 सस्ती मार्केट के सामने फीके हैं दुनियाभर के बाजार, कौड़ियों के भाव मिलते हैं सर्दियों के कपड़े

15 दिसंबर को होना था परीक्षा का आयोजन

बता दे की परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है. CTET परीक्षा जो 15 दिसंबर 2024 को आयोजित होनी चाहिए अब वह 14 दिसंबर 2024 शनिवार को आयोजित की जाएगी. एक पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी गई है, जिसके अनुसार यह अधिसूचित किया गया कि प्रशासनिक कारणों से देश के 136 शहरों में सीटीईटी परीक्षा का 20वां संस्करण 01 दिसंबर 2024 के बजाय 15 दिसंबर 2024 (रविवार) को निर्धारित किया गया है. प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ टकराव होने पर सीबीएसई की तरफ से CTET परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

अब 14 दिसंबर को होगी परीक्षा

विभिन्न अभ्यर्थियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 दिसंबर 2024 (रविवार) को कुछ राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में कुछ प्रतियोगी परीक्षाएँ आयोजित की जानी हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए, CTET परीक्षा 14 दिसंबर 2024 (शनिवार) को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. यदि किसी शहर में अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा है, तो परीक्षा 15 दिसंबर, 2024 (रविवार) को भी आयोजित की जा सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit