नई दिल्ली | CBSE की तरफ से CTET परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 सितम्बर 2024 से शुरू हो चुकी है तथा ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2024 (रात 11.59 बजे) है. परीक्षा की तारीख भी तय कर दी गई थी. निर्धारित तिथि के अनुसार सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 1 दिसंबर 2024 को आयोजित होना था. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे थे उनके लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
15 दिसंबर को होना था परीक्षा का आयोजन
बता दे की परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया है. CTET परीक्षा जो 15 दिसंबर 2024 को आयोजित होनी चाहिए अब वह 14 दिसंबर 2024 शनिवार को आयोजित की जाएगी. एक पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी गई है, जिसके अनुसार यह अधिसूचित किया गया कि प्रशासनिक कारणों से देश के 136 शहरों में सीटीईटी परीक्षा का 20वां संस्करण 01 दिसंबर 2024 के बजाय 15 दिसंबर 2024 (रविवार) को निर्धारित किया गया है. प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ टकराव होने पर सीबीएसई की तरफ से CTET परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है.
अब 14 दिसंबर को होगी परीक्षा
विभिन्न अभ्यर्थियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 दिसंबर 2024 (रविवार) को कुछ राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में कुछ प्रतियोगी परीक्षाएँ आयोजित की जानी हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए, CTET परीक्षा 14 दिसंबर 2024 (शनिवार) को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. यदि किसी शहर में अभ्यर्थियों की संख्या ज्यादा है, तो परीक्षा 15 दिसंबर, 2024 (रविवार) को भी आयोजित की जा सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!