लेखा अधिकारी व सहायक सचिवों की भर्ती के लिए 10 नवंबर को होंगी परीक्षा, CBSE ने जारी किया शेड्यूल

नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से लेखा अधिकारी व सहायक सचिवों की भर्ती के लिए टायर 2 परीक्षा का शेडयूल जारी कर दिया गया है. इन पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर को दिल्ली में 2 शिफ्टों में किया जाएगा. CBSE की तरफ से 3, 10 व 11 अगस्त को आयोजित टायर- 1 की परीक्षा में उनके निष्पादन के आधार पर टायर- 2 परीक्षा के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए दिल्ली में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  Scholarship: शुरू हुए डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के आवेदन, स्कूल- कॉलेज के छात्रों को हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपए

CBSE

बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी देय धनराशि

जारी किए गए पत्र में जानकारी दी गई है कि जिन्होंने टायर- 1 की परीक्षा दिल्ली के अतिरिक्त अन्य शहर में दी है, उन्हें रेलवे का स्लीपर क्लास नॉन एसी का आने- जाने का किराया मिलेगा. इसके लिए उम्मीदवारों को टायर- 2 परीक्षा के दौरान रेलवे टिकट की फोटोकॉपी तथा उनके बैंक खाते का निरस्त चैक उपलब्ध करवाना होगा. देय धनराशि उनके बैंक एकाउंट्स में ट्रांसफर कर दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  Scholarship: शुरू हुए डॉक्टर अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के आवेदन, स्कूल- कॉलेज के छात्रों को हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपए

इस प्रकार रहेगा परीक्षा का शेड्यूल

बताए गए शेड्यूल के अनुसार, लेखा अधिकारी, सहायक सचिव (शैक्षणिक प्रशिक्षण), सहायक सचिव (कौशल शिक्षा) की परीक्षा 10 नवंबर को सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 तक आयोजित होगी, जबकि सहायक सचिव (प्रशासन) के लिए परीक्षा का आयोजन दोपहर 2:30 से शाम 5:30 तक किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit