निजी कोचिंग संस्थानों को टक्कर देने के लिए CBSE ने लॉन्च किए ये 28 ऑनलाइन कोर्स, ऐसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी की सीबीएसई द्वारा निजी कोचिंग शिक्षण संस्थानों को टक्कर देने के लिए 28 ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं. 11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड द्वारा ‘स्वयं’ पोर्टल को लांच कर दिया गया है. जो विद्यार्थी इन कोर्स का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद विद्यार्थी अपने घर से ही इन विषयों को पढ़कर लाभ उठा पाएंगे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

CBSE

1 सितम्बर तक कर सकेंगे एनरोलमेंट

इस विषय में एनसीईआरटी द्वारा सभी स्कूलों को पत्र जारी करते हुए बताया गया है कि सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ एजुकेशनल टेक्नोलॉजी की तरफ से 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स के लिए स्वयं पोर्टल लॉन्च किया गया है. इसके तहत एकाउंटेंसी, बिजनेस स्ट्डी, बायोलाजी, केमिस्ट्री, इकनोमिक्स, ज्योग्राफी, मैथ, फिजिक्स, साइकोलाजी, इंग्लिश और सोशियोलाजी ऑनलाइन कोर्स 30 सितंबर तक करवाए जाएंगे. एनरोलमेंट के लिए 1 सितंबर की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

विद्यार्थियों को मिलेंगे ये फायदे

विद्यार्थियों को सीखने के अनुभवों को समर्थन और समृद्ध करने के उद्देश्य से इन ऑनलाइन कोर्स को डिजाइन किया गया है. प्रभावी शिक्षण में सुविधा देने के लिए इसमें आकर्षक वीडियो प्रेजेंटेशन बनाई गई है.

इस इन कोर्स में मौजूद पठन सामग्री को आसानी से डाउनलोड और प्रिंट किया जा सकता है. जिससे विद्यार्थियों को पढ़ने में भी आसानी होगी. सेल्फ एसेसमेंट टेस्ट और क्विज के माध्यम से विद्यार्थियों को खुद का आकलन करने का मौका मिलेगा. विद्यार्थी अपने मेंटर से किसी तरह के सवाल पूछ सकते हैं. साथ ही अपने साथियों के साथ डाउट क्लियर के लिए डिस्कशन भी कर सकेंगे. जो विद्यार्थी इन ऑनलाइन कोर्स को करना चाहते हैं उन्हें swayam.gov.in पर जाकर एनरोलमेंट करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit