CBSE रिजल्ट को लेकर बड़ी अपडेट, मई के महीने में इस दिन घोषित हो सकता है परिणाम

नई दिल्ली | केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की शैक्षणिक सत्र 2022- 23 की कक्षा दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं का सफल आयोजन हुआ है. कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 21 मार्च को सम्पन्न हुई थी तो वहीं 12वीं की परीक्षा 5 अप्रैल को समाप्त हुई. बोर्ड परीक्षा देने के बाद एक तरफ़ जहां स्टूडेंट्स ने राहत भरी सांस ली है. साथ ही, अब रिजल्ट का भी इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

CBSE

सोशल मीडिया पर रिजल्ट संबंधी बातों को करें अनदेखा

CBSE परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने स्टूडेंट्स को आगाह करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले परिणाम और झूठी खबरों पर ध्यान न दें. बोर्ड ने रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जब भी रिजल्ट घोषित किया जाएगा तो CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

उन्होंने बताया कि मई माह में कक्षा दसवीं और बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा और जल्द ही इस बारे में आधिकारिक घोषणा की जाएगी. रिजल्ट संबंधी सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड होती रहेगी. ऐसे में स्टूडेंट्स समय- समय पर बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करते रहे.

45 दिन में तैयार होता है रिजल्ट

संयम भारद्वाज ने बताया कि परीक्षा परिणाम को तैयार करने में एक महीने से लेकर 45 दिन तक का समय लगता है. पिछले साल रिजल्ट घोषित होने के समय पर गौर करें तो लगभग 40 दिन के भीतर परिणाम जारी कर दिया गया था. ऐसे में इस बार भी संभावना है कि मई के दूसरे सप्ताह में बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit