नई दिल्ली | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 9वीं व 11वीं कक्षा के छात्र व उनके कुछ गार्जियंस के द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि इन सभी कक्षाओं की परीक्षा को ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करवाया जाना चाहिए. ऐसे में छात्रों को लगता है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण जो वर्तमान में स्थिति बनी हुई हैं. उस सभी हालात पर गौर करते हुए सभी परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में ही आयोजित कराई जानी चाहिए.
छात्र लगातार सोशल मीडिया पर लगातर ऑफलाईन माध्यम से परीक्षा के लिए कर रहे हैं विरोध प्रकट
अब छात्र लगातार सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों की सहायता ऑफलाइन मोड की परीक्षा को लेकर अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं. ऐसे में ज्यादातर छात्रों का कहना है कि वह ऑफलाइन मोड में परीक्षा के लिए अभी बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं क्योंकि स्कूल बंद रहने की वजह से सिलेबस पूरा नहीं हो पाया है. फ़िलहाल, बोर्ड की कक्षा 9वीं व 11वीं की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में करवाने को लेकर साफ मना किया जा चुका है.
अलग अलग पहलुओं की जांच के लिए ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा नहीं है संभव
संवादाताओं के साथ विशेष बातचीत में सीबीएसई परीक्षा के कंट्रोलर डॉ संयम भारद्वाज ने साफ तौर पर अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि कक्षा 9 वीं और 11वीं की परीक्षांए आयोजित कराना अभी बिलकुल भी संभव नहीं हैं. इस समय स्कूली शिक्षा के अलग अलग पहलुओं पर गहनता से विचार करते हुए छात्रों में न सिर्फ विषय की जानकारी, बल्कि उनकी पसंद, सोच व लिखने की क्षमता को भी देखा जाता है. आज के समय में इन सभी पहलुओं पर फोकस करने के लिए ऑनलाइन मोड में परीक्षाएं संभव नहीं हैं.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा की गई घोषणाओं का अंश
यहां हम आपको विशेष रूप से बता दें कि सीबीएसई की 10 वीं व 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख़ की घोषणा बीते कुछ दिनों पहले 31 दिसंबर 2020 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जी के द्वारा की जा चुकी है. यह परीक्षाएं मई माह की 4 तारीख़ से शुरू हो सकतीं हैं और 10 जून 2021 तक सफलतापूर्वक चलती रहेंगी. प्रैक्टिकल परीक्षाएं मार्च माह में आयोजित की जा सकती है. ऐसे में बीती 31 दिसंबर 2020 को शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल जी निशंक ने साफ़ तौर पर कहा है कि जुलाई माह की 15 तारीख से पहले नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे. अब विभाग की ओर से कहा गया है कि इसके साथ ही अब परीक्षा के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर ही सांझा की जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!