नई दिल्ली । सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE ) से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर आई है. अगर विद्यार्थी हुनरमंद है तो वह दसवीं में फेल नहीं होंगे. सीबीएसई के नए नियमों के मुताबिक विद्यार्थी गणित, विज्ञान में फेल हो जाते हैं.
हुनरमंद विद्यार्थी नहीं होंगे दसवीं में फेल
उसके स्थान पर अतिरिक्त स्किल आधारित विषयों जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस,इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस आदि मे पास होने से विद्यार्थी दसवीं में फेल नहीं होंगे.अगर विद्यार्थी इनमें पास होते हैं,तो उन्हें पास माना जाता है. विद्यार्थियों के लिए यह नियम बनाया गया है. इस नियम की वजह से जो विद्यार्थी हुनरमंद है वह 10वी में फेल नहीं होंगे. सीबीएसई स्कूलों के प्रधानाचार्य का कहना है कि इस नियम के तहत विद्यार्थियों का 1 साल बर्बाद होने से बच जाएगा.
स्किल आधारित विषयो मे विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है
बता दें कि 2021 में स्किल आधारित विषय लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है. सीबीएसई की ओर से स्किल आधारित विषयों में साल दर साल विद्यार्थी की संख्या बढ़ रही है. जिले में दसवीं में पंजीकरण कराने वाले विद्यार्थियों के आंकड़े इसकी गवाही देते हैं. सत्र 2021 के लिए 5000 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण करवाया. जिसमें से तकरीबन 30 % विद्यार्थियों ने स्किल आधारित विषय को चुना.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!