CBSE: अब बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को नहीं लगाना पड़ेगा रट्टा, इस पैटर्न से आयोजित होंगी बोर्ड की परीक्षाएं

फरीदाबाद | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं व 12वीं कक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया गया है. इस नए पैटर्न के बाद से विद्यार्थियों को अब रट्टा लगाने की आवश्यकता नहीं होगी. बता दे कि बोर्ड ने 9वीं 10वीं एवं 11वीं 12वीं की परीक्षा प्रणाली में बदलाव किया है.

CBSE

परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव 

यह बदलाव सीबीएसई द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत किया गया है. बता दे कि नई शिक्षा नीति को वर्ष 2022 -23 में लागू किया जाएगा. इसी के तहत सीबीएसई अगले वर्ष से 10वीं व 12वीं की परीक्षा एक बार में ही आयोजित करवाएगा. बता दे कि कोरोना की वजह से सीबीएसई ने विशेष परिस्थितियों में दो बार विद्यार्थियों की परीक्षा ली थी. अब इस नए बदलाव की वजह से विद्यार्थियों को काफी राहत मिलने वाली है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

ऐसे होगी अब बोर्ड की परीक्षाएं 

बोर्ड द्वारा नई परीक्षा प्रणाली में 40% सवाल समझ पर आधारित होंगे. इस वजह से विद्यार्थियों के रटने की प्रवृत्ति पर विराम लगेगा. वहीं 20% सवाल वस्तुनिष्ठ होंगे और 40% सवाल लघु उत्तरीय होंगे. कोरोना की वजह से बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षा दो पार्ट में ली गई थी, अब 2023 में दोबारा से बोर्ड की परीक्षाएं एक ही बार ली जाएंगी.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

कोरोना वैसे तो हर कक्षा के विद्यार्थियों के लिए काफी तनाव भरा रहा, लेकिन बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी अधिक तनाव में रहे. दो बार परीक्षाओं का आयोजन और ऑफलाइन की बजाय ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली के कारण भी विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अब कोरोना धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिस वजह से बोर्ड ने भी विद्यार्थियों की मानसिक स्थिति को समझते हुए फैसला लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit