PIB Fact Check: CBSE परीक्षा फीस को लेकर ये दावा नकारा, छात्रों को दी अहम जानकारी

नई दिल्ली | CBSE Board Exam से जुड़ी एक अहम खबर है. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने ट्वीट कर छात्रों को फर्जी वेबसाइट के बारे में अलर्ट किया है. दरअसल, इस फर्जी वेबसाइट ने सीबीएसई छात्रों से बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण शुल्क देने को कहा है. पीआईबी ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए अब ट्विटर पर इस संबंध में जानकारी दी है.

CBSE

फर्जी वेबसाइट पर ली जा रही फीस

PIB Fact Check ने ट्वीट किया, ‘छात्रों से फर्जी वेबसाइट (https://cbsegovt.com) पर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस मांगी जा रही है. यह वेबसाइट @cbseindia29 से संबद्ध नहीं है. सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in है. छात्रों को डेटशीट और एडमिट कार्ड सहित बोर्ड परीक्षाओं की सटीक जानकारी के लिए ही इस पोर्टल पर जाना चाहिए.

एक अन्य ट्वीट में पीआईबी ने यह भी जानकारी दी है कि आगामी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा (2023) की डेट शीट सोशल मीडिया पर घूम रही है. यह समय सारिणी भी फर्जी है.

अभी करना पडेगा इंतजार

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के छात्र-छात्राएं डेटशीट का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड अब कभी भी परीक्षा तिथि की घोषणा कर सकता है लेकिन इस संबंध में कोई ताजा अपडेट नहीं आया है. इसके अलावा, कई अन्य बोर्ड ने परीक्षा तिथि की घोषणा की है. इनमें एमपी बोर्ड, पंजाब समेत अन्य शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit