नई दिल्ली | केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी CTET के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की तरफ से परीक्षा पैटर्न जारी किया जाता है. जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें परीक्षा देने के लिए परीक्षा पैटर्न के बारे में भी पता होना चाहिए. उम्मीदवारों को तैयारी के लिए सीटेट परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 के पैटर्न के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए.
उम्मीदवारों को होनी चाहिए पैटर्न की पूरी जानकारी
सीटेट परीक्षा को दो पेपर में विभाजित किया गया है और पेपर 1 का पैटर्न पेपर 2 के पैटर्न से थोड़ा भिन्न है. प्राथमिक स्तर की परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को पेपर- 1 के पैटर्न के बारे में पता होना चाहिए जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को पेपर- 2 के पैटर्न को देखना चाहिए. अगर प्राथमिक स्तर के प्रश्नपत्र की बात करें तो इसमें कुल 5 सेक्शन होंगे जबकि उच्च प्राथमिक स्तर के प्रश्नपत्र में 4 सेक्शन होंगे.
ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होगी परीक्षा
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर CTET की परीक्षा में इस बार नया क्या है? तो आपको बता दें कि अब सीटेट की परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित होगी. इस बार के प्रश्न पत्र में आने वाले सवाल भी वैचारिक होंगे. उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार, सीटेट के दोनों पेपरों में शामिल हो सकते हैं. CBSE की तरफ से नई शिक्षण तकनीकों को शामिल करने के लिए यह बदलाव किए गए हैं. इस बार की CTET परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
दोनों भाषाओं में होगा पेपर
पेपर दोनों भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में आएगा. उम्मीदवार अपनी सुविधा के अनुसार, भाषा चुन सकते हैं. पेपर 1 में पांच विषय होंगे जिनमें प्रत्येक से 1 अंक के 150 क्वेश्चन होंगे. पेपर 2 में भी पांच विषय शामिल होते हैं जिनमें से उम्मीदवारों को विज्ञान गणित और सामाजिक विज्ञान में से चयन करना होता है. इसमें भी 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और हर प्रश्न एक अंक का होगा. आपको बता दें कि इस परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी और परीक्षा का समय 150 मिनट रहने वाला है.
पेपर 1 में 150 प्रश्न होंगे जिनमें बाल विकास, शिक्षा शास्त्र, गणित, भाषा एक, भाषा दो और पर्यावरण विज्ञान हर विषय से 30- 30 सवाल होंगे. यदि पेपर 2 के बारे में बात करें तो बाल विकास, शिक्षा शास्त्र भाषा एक भाषा दो में 1 अंक के 30- 30 प्रश्न होते हैं जबकि गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के कुल 60 प्रश्न होते हैं. पेपर 2 में भी उम्मीदवारों को 150 मिनट में 150 अंकों के 150 सवालों को हल करना होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!