हरियाणा के 113 हाई स्कूलों को किया जाएगा सीनियर सेकेंडरी में अपग्रेड, खत्म होगी स्कूल बदलने की समस्या

चंडीगढ़ | हरियाणा की 113 हाई स्कूलों को मनोहर लाल खट्टर सरकार ने अपग्रेड कर 12वीं तक यानी सीनियर सेकेंडरी बनाने की परियोजना को वीरवार को मंजूरी प्रदान की है. इसकी घोषणा खट्टर सरकार ने वर्ष 2023- 24 के बजट अभिभाषण में की थी, जिन्हें वीरवार को मंजूरी प्रदान की गई. इससे प्रदेश के हजारों विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा जो विद्यार्थी 10वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं वे सीधा उसी स्कूल में एडमिशन ले सकेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

SCHOOL STUDENT

हरियाणा जनसंपर्क विभाग ने वीरवार को ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी. विभाग ने ट्वीट कर बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2023- 24 के बजट अभिभाषण में प्रदेश की 113 हाई स्कूलों को सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में अपग्रेड करने की घोषणा की गई थी, जिसको वीरवार को पूरा करते हुए प्रदेशभर में 113 हाई स्कूलों को अपग्रेड करने की मंजूरी प्रदान की है. इससे विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा. इन स्कूलों में पहले पढ़ने वाले 10वीं के विद्यार्थी 11वीं के लिए दूसरे स्कूलों में जाते थे, जिन्हें अब स्कूल नहीं बदलना पडे़गा और सीधे इसी स्कूल में 11वीं व 12वीं पास कर सकता है. इससे विद्यार्थियों को सुविधा मिलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

अन्य स्कूलों को भी किया जाएगा अपग्रेड

प्रदेश सरकार द्वारा नियमों में छूट या राहत देते हुए पहले चरण में इन स्कूलों को अपग्रेड किया गया है।.इसके बाद चरणबद्ध तरीके से अन्य स्कूलों को भी अपग्रेड किया जाएगा. 12वीं कक्षा तक सभी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा की सार्वभौमिक पहुंच और उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

अपग्रेड के लिए 80 से अधिक होनी चाहिए विद्यार्थियों की संख्या

प्रदेशभर में जिन स्कूलों में 9वीं और 10वीं कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या 80 या इससे अधिक है. 1 एकड़ या इससे अधिक भूमि उपलब्ध है. सबसे निकटतम सीनियर सेकेंडरी स्कूल 3 किलोमीटर या इससे अधिक दूरी पर है. ऐसे सभी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit