हरियाणा: सोलर पंप लगवाने की अंतिम तिथि 12 जुलाई, ऐसे आवेदन करें किसान

चंडीगढ़ | हरियाणा में सोलर पंप लगवाने के लिए किसानों के लिए सुनहरा मौका है. अगर समय रहते सोलर पंप के लिए आवेदन नहीं किया तो उसके बाद सोलर पंप किसानों को नहीं मिल पाएगा. ऐसे में किसानों को समय से पहले ही सोलर पंप के लिए आवेदन करना आवश्यक है. सोलर पंप के लिए 75 फ़ीसदी सरकार सब्सिडी भी देती है. इसके लिए सरकार ने किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने का भी निर्देश दिया था. जिसकी आखिरी तारीख 12 जुलाई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

Solar Tube Well haryana

सब्सिडी पर मिलता है सोलर पंप

बता दें कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत, सरकार किसानों के खेतों में सब्सिडी पर सोलर पंप लगवाती है. दरअसल, ज्यादातर किसान बिजली या डीजल पंपसेट से फसलों की सिंचाई करते थे. काफी खर्च भी करना पड़ता है. सोलर पंप सूर्य की रोशनी से संचालित होगा. ऐसे में किसानों को फसल पर अतिरिक्त खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

समझें क्या है पीएम कुसुम योजना

प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत, सरकार द्वारा किसानों को 60 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध कराए गए हैं. सरकार अपने खेतों के आसपास सोलर पंप प्लांट लगाने के लिए लागत का 30 फीसदी तक लोन मुहैया कराती है. इसके मुताबिक, किसानों को इस प्रोजेक्ट की रकम का सिर्फ 10 फीसदी ही खर्च करना होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

किसान ऐसे करें आवेदन

हरियाणा सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा एवं उत्थान महाभियान (पीएम- कुसुम) के तहत, 3 से 10 एचपी बिजली आधारित कृषि ट्यूबवेलों पर 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी देने का फैसला किया है. किसानों को आधिकारिक वेबसाइट pmkusum.hareda.gov.in पर जाकर 12 जुलाई तक आवेदन करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit