चंडीगढ़ | हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ के प्रशासन ने शहर में ही 12 मिनी खेलो इंडिया सेंटर खोलने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है. केंद्रीय खेल मंत्रालय की ओर से इस प्रस्ताव पर मुहर लगनी बाकी है. मुहर लगते ही उसके बाद जल्द काम शुरु किया जाएगा.
राज्य सरकार को मिलेगा 5 लाख सालाना अनुदान
अधिकारियों ने बताया कि अगर प्रस्ताव को केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिलती है तो राज्य सरकार को प्रत्येक केंद्र के लिए 5 लाख सालाना अनुदान भी मिले सकेगा. इससे शहर में खिलाड़ियों को कोचिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर की बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो जाएंगी. इन केंद्रों के माध्यम से बच्चों को पारंपरिक खेलों से जोड़ा जाएगा.
यहां खुलेगा मिनी खेलो इंडिया सेंटर
लेक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीरंदाजी, 56 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बॉक्सिंग, 43 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गतका, सेक्टर 34 में जूडो सेंटर, सेक्टर 42 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खो- खो, कबड्डी, वॉलीबॉल और वेट लिफ्टिंग, सेक्टर 7 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मल्लखंब, सेक्टर 7 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्क्वैश, सेक्टर 23 में तैराकी और सेक्टर 23 में मनीमाजरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कुश्ती के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को स्पोर्ट्स के मिनी खेलो इंडिया सेंटर खोलने के लिए प्रताव भेजा है. इन केंद्रों के खुलने से राज्य सरकार को अनुदान मिलेगा और खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिलेगा.
8 प्रशिक्षकों की होगी भर्ती
चंडीगढ़ स्पोर्ट्स काउंसिल ने 8 कोचों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. काउंसिल ने बैडमिंटन और तैराकी के लिए दो-दो, क्रिकेट, कबड्डी, सॉफ्टबॉल और वॉलीबॉल के लिए एक- एक कोच की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. फिलहाल शहर में कोई सॉफ्टबॉल कोच नहीं है. इसके लिए जल्द भर्ती भी की जानी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!