जल्द खत्म होगा किसानों का इंतजार, इस दिन जारी की जाएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त

नई दिल्ली | देशभर में लगभग 2 करोड से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त का लाभ नहीं मिला था. इसकी सबसे बड़ी वजह किसानों के रिकॉर्ड सही ना होना अर्थात् उनमें तमाम तरह की गड़बड़ियां पाई गई थी. E-KYC से लेकर जमीन के रिकॉर्ड तक तमाम विसंगतियों की वजह से हजारों किसान इस योजना के लाभ से वंचित रह गए थे. अबकी बार इस कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकारें भी किसानों के रिकॉर्ड को अपडेट कर रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

PM Kisan Yojana

बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से 31 मई 2022 को पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के रूप में 10.45 करोड किसानों को 22,552 करोड रुपए का भुगतान किया गया था, यह अब तक का सबसे ज्यादा भुगतान है.

इस दिन जारी की जाएगी 13वीं किस्त

जब 17 अक्टूबर 2022 को 12वीं किस्त जारी की गई थी तो केवल 8.42 करोड़ किसान ही इस योजना का लाभ ले पाए थे. इसी वजह से कुल बजट भी महज 17,433 करोड़ रूपये था. इसकी एक प्रमुख वजह केंद्रीय डेटाबेस में किसानों की भूमि और लाभार्थी रिकॉर्ड को अपडेट नहीं किया जाना था, जिस वजह से केंद्र सरकार द्वारा पारदर्शिता बढ़ाने और धोखाधड़ी को कम करने के लिए अनिवार्य किया गया था. केवल उन्हीं किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की आगामी 13वीं किस्त का लाभ मिलेगा, जिनके रिकॉर्ड 4 शर्तों को पूरा करने होंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

ताजा जानकारियों के मुताबिक, अब इस योजना की 13वीं किस्त जनवरी में आने की संभावना कम ही है। वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी के पहले हफ्ते के बाद इस योजना अगली किस्त जारी कर दी जाएगी।

इन किसानों को ही मिलेगा योजना का लाभ

  • किसान के भूमि रिकॉर्ड को वेरीफाई होना चाहिए, यह निर्धारित करने के लिए किसान वास्तव में जमीन का मालिक होना जरूरी है.
  • पीएम किसान पोर्टल पर किसान का ई -केवाईसी पूरा होना चाहिए.
  • किसानों का बैंक खाता आधार से जुड़ा होना अनिवार्य है.
  • किसानों का खाता भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम से जुडा हुआ होना चाहिए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit