हरियाणा में 1385 गांव बाढ़ से प्रभावित, 26 लोगों की जा चुकी जान; 16 को सांप ने डसा; यहाँ पढ़े हालात

चंडीगढ़ | हरियाणा में बीते 24 घंटे के दौरान बाढ़ से 403 गांव प्रभावित हो गए और 6 लोगों की मौत हो गई. अब तक कुल 1,385 गांव प्रभावित हो चुके हैं. 26 लोगों की मौत हो चुकी है, तीन लोग अभी भी लापता हैं. सरकार की तरफ से हर रोज रिपोर्ट जारी होती है. शनिवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 13 जिलों अंबाला, फतेहाबाद, फरीदाबाद, झज्जर, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, पंचकूला, पलवल, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर में बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है. अब तक 1,60,645 हैक्टेयर (4.01 लाख एकड़) फसल प्रभावित हो चुकी है.

yamunanagr news

बीते 24 घंटे में 1,1172 हैक्टेयर फसल प्रभावित हुई है. प्रदेश में 1 जून 2023 से 15 जुलाई तक 214.0 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि सामान्य 123.3 मिलीमीटर होती है. अब तक 133 मकान पूरी तरह और 184 मकान आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. इनमें से 24 घंटे के दौरान छह मकान पूरी तरह और 49 मकान आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुए हैं. अब तक 110 पशु और 20,000 पोल्ट्री प्रभावित हुई है. सरकार ने 5,399 लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर भेज दिया है. बीते 24 घंटे में 804 लोगों को भेजा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

प्रदेश के 13 जिलों में 32 राहत कैंप शुरू

प्रदेश के 13 जिलों में 32 राहत शिविर शुरू हुए हैं. जिनमें बीते 24 घंटे एनडीआरएफ, सेना से मदद ली जा रही है. बता दें अंबाला, फरीदाबाद, फतेहाबाद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पलवल में एनडीआरएफ की टीमों से मदद ली जा रही है. अंबाला, कैथल और यमुनानगर में एयरफोर्स, नेवी, सेना की मदद ली जा रही है. मौके पर एसडीआरएफ, स्टेट पुलिस, फायर और नाव मौके पर हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 416 गांव प्रभावित

प्रदेश सरकार के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, 416 गांव और शहरों में 32 वार्ड बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें से 328 गांवों में मेडिकल टीमें जा चुकी हैं और शहरों में 35 टीमें जा चुकी हैं. अब तक 730 मेडिकल कैंप लग चुके हैं और 12,680 मरीजों की जांच हो चुकी है, 28 गांवों, वार्डों में फोगिंग हो चुकी है. 10,363 ओआरएस पैकेट वितरित हो चुके है. गांवों में अब तक चार की मौत की सूचना आई है, जिनमें से तीन केवल बीते 24 घंटे में रिपोर्ट हुई हैं.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

16 लोगों को डस चुका सांप

अब तक 16 लोगों को सांप डस चुके हैं, 1312 को बुखार, 202 को गैस, 12467 को चरम रोग हुआ है जबकि 4,857 को अन्य बीमारियां हैं. अब तक 43833 राहत सामग्री वितरित हुई है, इसमें से 29363 बीते 24 घंटे में हुई. सड़कें, पुल, पुलियां और रिटेनिंग वॉल क्षतिग्रस्त हुई हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit