चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप D के 18 हजार से अधिक कर्मचारी जो अपना पद और विभाग बदलना चाहते हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. इससे उन कर्मचारियों को काफी फायदा होगा जो फिलहाल अपनी मौजूदा नौकरी से नाखुश हैं. यह सिर्फ ग्रुप डी कर्मचारियों के लिए होगा. यानी अगर कोई कर्मचारी वर्तमान (Salary) में आबकारी विभाग में कार्यरत है और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में जाना चाहता है तो वह इस पोर्टल पर ट्रांसफर ड्राइव पोर्टल (Transfer Drive Portal) पर आवेदन कर सकता है.
इसके लिए उन्हें पोर्टल पर अपनी पसंद- नापसंद की जानकारी देनी होगी. मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली में कुल रिक्तियों में से केवल 80 प्रतिशत पदों पर ही नियुक्ति पर विचार किया जाएगा जबकि शेष 20 प्रतिशत पद विभागवार और पदवार गणना के आधार पर भरे जाएंगे. दरअसल, हाल ही में सरकार की ओर से इस संबंध में एक पोर्टल बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी.
सीएम ने दिया जवाब
राजेश कुमार नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया (एक्स) पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को टैग करते हुए लिखा कि ग्रुप- डी के 18 हजार 218 कर्मचारी विभाग चेंज ड्राइव पोर्टल खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हम भी 250 किलोमीटर दूर से अपने घर के पास जाना चाहते हैं और पुलिस विभाग से छुटकारा पाना चाहते हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने निजी सोशल मीडिया अकाउंट से लिखा- ‘एक हफ्ते से ज्यादा इंतजार नहीं. संभावना है कि अगले सप्ताह तक सरकार की ओर से ग्रुप डी कर्मचारियों के लिए ट्रांसफर ड्राइवर पोर्टल खोल दिया जाएगा.
एक सप्ताह से ज्यादा इंतजार नहीं … https://t.co/3s71WrJFXE
— Manohar Lal (@mlkhattar) December 21, 2023
दूरी के कारण ड्यूटी करने में असमर्थ
हरियाणा में बड़ी संख्या में ग्रुप- डी कर्मचारी हैं जिन्हें उनके गृह नगर से दूर स्थानों पर तैनात किया गया है. इसके चलते वह अपनी ड्यूटी ठीक से नहीं कर पा रहे थे. उनकी दुर्दशा को देखते हुए सरकार ने सामान्य कैडर के सभी ग्रुप डी कर्मचारियों को उनके गृह नगर के पास के कार्यालय में नियुक्त करने और उन्हें उन पदों पर समायोजित करने की योजना बनाई है, जिन पर कर्मचारी खुद को नियुक्ति के लिए उपयुक्त नहीं मानते हैं.
स्थानांतरण अभियान में कर्मचारी को प्राथमिकता के आधार पर उसके द्वारा चुने गए 3 जिलों में से किसी 1 में स्थानांतरित करने का प्रयास किया जाएगा, जिस पद पर वे काम नहीं करना चाहेंगे, उस पद पर उन्हें नियुक्ति नहीं दी जायेगी. हालाँकि, इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती कि कर्मचारी अपनी पसंद का स्टेशन पाने में सक्षम होगा या उन पदों से बच पाएगा जिन्हें वह अपने लिए उपयुक्त नहीं मानता है.
ट्रांसफर ड्राइव पांच चरणों में होगी
कर्मचारी निर्दिष्ट पोर्टल पर अवांछित पदों को दर्शाकर पसंदीदा जिलों को प्राथमिकता देंगे. विभाग प्रमुख एचआरएमएस या निर्दिष्ट पोर्टल का उपयोग करके प्रत्येक जिले और विभाग में रिक्तियों की सटीक संख्या प्रस्तुत करेंगे. इसके बाद, कर्मचारियों को उनकी पसंद और उपलब्ध पदों के आधार पर नए पद या जिले सौंपे जाएंगे.
चौकीदार एवं सफाई कर्मी नहीं हैं पात्र
चौकीदार और सफाई कर्मचारी, सह- चौकीदार पद या विभाग परिवर्तन के पात्र नहीं होंगे. इसी प्रकार किसी भी वैधानिक निकाय, बोर्ड, निगम, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, संवैधानिक निकाय में तैनात ग्रुप डी कर्मचारी इस अभियान में भाग लेने के पात्र नहीं हैं. स्थानांतरण अभियान में भाग लेने के लिए आधार या PPP भी अनिवार्य होगा.
ये होंगे आवेदन के लिए पात्र
1 सप्ताह पहले मानव संसाधन विभाग की ओर से सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, प्रमंडलीय आयुक्तों और डीसी को इस संबंध में पत्र भी जारी किया गया था. ग्रुप डी अधिनियम के लागू होने के बाद नियुक्त और हरियाणा सरकार के किसी भी विभाग में तैनात सभी ग्रुप डी कर्मचारी स्थानांतरण अभियान में भाग लेने के लिए पात्र हैं. जो कर्मचारी अपना स्टेशन या पोस्ट बदलना चाहते हैं, उन्हें पोर्टल पर ऑनलाइन भाग लेना होगा. नियत तिथि के बाद पोर्टल पर पंजीकरण और आवेदन करने में विफल रहने वाले कर्मचारियों को पात्र नहीं माना जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!