‘एक विधायक, एक पेंशन’ पर 2 सीएम आमने-सामने, खट्टर ने केजरीवाल पर ऐसे कसा तंज

चंडीगढ़ । एक विधायक-एक पेंशन को लेकर दो राज्यों के सीएम आमने-सामने आ गए हैं.हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक विधायक-एक पेंशन की सलाह पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की बुद्धि ठीक नहीं है. इसलिए उन्हें गुरु तेग बहादुर जी के 400वें वार्षिक प्रकाश पर्व पर पानीपत आना चाहिए. आएंगे तो उनकी बुद्धि ठीक होगी.

arvind kejriwal

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 24 अप्रैल को पानीपत में गुरु तेग बहादुर का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है और इस समागम में शामिल होने के लिए राज्य के लोगों सहित देश भर से लोग आ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल को भी आना चाहिए.गुरबानी सुननी चाहिए. गुरु के दर पर झुकना चाहिए. यह उन्हें प्रबुद्ध करेगा. कोई बड़ा शुभ अवसर हो तो इस अवसर का लाभ उठाएं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में सुबह- शाम छाई धुंध की चादर, तापमान हुआ कम; पढ़ें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

केजरीवाल ने हरियाणा सरकार को दी थी ये सलाह

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व विधायक और आप नेता निर्मल सिंह ने शनिवार को 4 में से 3 पेंशन छोड़ने का ऐलान किया था. इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उन्हें बधाई दी और ट्वीट किया.केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मैं निर्मल सिंह को बधाई देता हूं. हम राजनीति में सेवा करने आए हैं, पैसा कमाने के लिए नहीं.हमारी पंजाब सरकार ने आदेश दिया है कि अब से एक विधायक को एक ही पेंशन मिलेगी. मुझे उम्मीद है कि हरियाणा सरकार भी ऐसा आदेश देने की हिम्मत कर पाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की एग्जाम डेट घोषित, 4 नवंबर से कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन

पेंशन छोड़ने वाले हरियाणा के पहले पूर्व विधायक

पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल 10 बार विधायक रह चुके हैं. उन्होंने पूर्व विधायक के रूप में मिलने वाली पेंशन और भत्तों को छोड़ने का ऐलान किया था, जिससे करीब 5 लाख मिलते हैं. प्रकाश सिंह बादल के बाद अब पूर्व मंत्री निर्मल सिंह हरियाणा के पहले व्यक्ति बन गए हैं जिन्होंने अपनी पेंशन छोड़ी है. निर्मल सिंह कुछ दिन पहले ही अपनी बेटी चित्रा सरवारा के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. विधानसभा चुनाव 2019 में पिता-पुत्री दोनों ने कांग्रेस का टिकट न मिलने पर कैंट और सिटी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. हालांकि, पिता और बेटी दोनों चुनाव हार गए.

यह भी पढ़े -  कैसा रहा 'देसा म देस' हरियाणा का बचपन से अब तक का सफर, जानें कैसे आया अस्तित्व में

हरियाणा सरकार 30.50 करोड़ खर्च कर रही है

2018 में सरकार पूर्व विधायकों की पेंशन पर 23 करोड़ रुपये खर्च कर रही है. जबकि 2021 में साढ़े 30 करोड़ रुपए पूर्व विधायकों की पेंशन पर खर्च किए जा रहे हैं.2018 में कांग्रेस के पूर्व विधायक कैप्टन अजय यादव को 2 लाख 38 हजार, ओपी को 2 लाख 22 हजार, संपत सिंह को 2 लाख 14 हजार, सावित्री जिंदल को 90 हजार, अशोक अरोड़ा को 1 लाख 60 हजार, चंद्र मोहन बिश्नोई को 1 लाख 52 हजार, अजय चौटाला को मिला. 90 हजार, बलबीर पाल शाह को 2 लाख 7 हजार, हरमिंदर सिंह चट्ठा को 1 लाख 52 हजार, कमल सिंह को 1 लाख 2 हजार पेंशन के रूप में दे रही है

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit