चंडीगढ़ | हरियाणा के 2.63 लाख कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर है. आपको बता दें कि राज्य के कर्मचारी अब स्वयं कैशलेस मेडिकल कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. इस बारे में स्वास्थ्य और आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने आयुष्मान हरियाणा अथॉरिटी को पत्र लिखकर भेजा है. पत्र में कहा गया है कि कर्मचारी आयुष्मान मोबाइल एप पर पंजीकरण करके पोर्टल से कार्ड डाउनलोड करने में सक्षम होंगे.
पंजीकरण करके डाउनलोड कर पाएंगे मेडिकल कार्ड
हालांकि, पहले कर्मचारियों को यह आश्वासन दिलाना होगा कि स्वयं का और परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड समेत पूरी जानकारी डीडीओ से चैक होने के बाद (मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली) एचआरएमएस पोर्टल पर अपडेट है.
परिवार पहचान पत्र भी एचआरएमएस से मिलता हुआ होना चाहिए. पोर्टल पर वीडियो देखने के बाद कर्मी आसानी से स्वयं रजिस्ट्रेशन करके अपना कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!