HKRN के जरिये हरियाणा में होगी 22 आयुष योग इंस्ट्रक्टरों की भर्ती, सीएम खट्टर ने दिखाई हरी झंडी

चंडीगढ़ | राज्य में हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से आयुष योग निरीक्षकों/ कोचों की भर्ती की जाएगी. हरियाणा के गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री अनिल विज ने इस बारे में जानकारी दी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी इसके लिए अपनी मंजूरी दे दी है. जानकारी देते हुए विज ने बताया कि 22 आयुष योग इंस्ट्रक्टर के पदों को स्वीकृति मिल चुकी है. इनकी नियुक्ति के नियमों को आयुष विभाग की तरफ से हरियाणा राज्य कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को भी भेज दिया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी, अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज; पढ़ें आज की ताजा वेदर रिपोर्ट

cm anil vij

मुख्यमंत्री ने भी दी स्वीकृति

हरियाणा योग आयोग ने इस बारे में एक प्रस्ताव तैयार करके आयुष मंत्री को भेजा था. इस प्रस्ताव को आयुष मंत्री ने मुख्यमंत्री से स्वीकृति के लिए भेजा था. इस पर मुख्यमंत्री ने अपनी मंजूरी दे दी है. गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि आयुष विभाग हरियाणा की ओर से 3 आयुर्वेदिक अस्पताल, 1 यूनानी अस्पताल, 6 आयुर्वेदिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 6 पंचकर्मा केंद्र, 515 आयुर्वेदिक, 19 यूनानी और 26 होम्योपैथिक औषधालय तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत 21 जिला अस्पतालों, 98 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा 109 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष ओपीडी की सुविधा दी जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महसूस हो रही शिमला से भी ज्यादा ठंडक, इन 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी; पढ़ें ताज़ा अपडेट

सरकार ने लागू की नई नीति

इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने आयुष प्रणाली व सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए एक नई नीति “पॉलिसी फोर सर्टिफिकेशन एंड स्टैंडर्डाइजेशन ऑफ आयुष फैसिलिटीज” को भी लागू किया है. यह नीति 31 अक्टूबर, 2027 तक लागू होगी. हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों, पेंशनधारकों और उनके आश्रितों को बड़ी राहत दी है और आयुष चिकित्सा प्रतिपूर्ति नीति के प्रस्ताव को पास किया है, जिसका लक्ष्य राज्य सरकार के सभी लाभार्थियों तक अपनी पहुंच के माध्यम से आयुष प्रणाली को बढ़ावा देना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार ने मांगी ग्रुप D के खाली पदों की जानकारी, सभी विभागाध्यक्षों को लिखा गया पत्र

नई नीति के अंतर्गत सभी सरकारी आयुष संस्थान, निजी आयुष अस्पताल, जिनके पास एनएबीएच प्रमाणपत्र और प्रवेश स्तर के एनएबीएच प्रमाणपत्र हैं, उन्हें इस नीति के तहत लिस्टेड किया जाएगा. इससे आयुष निजी चिकित्सकों को बढ़ावा मिलेगा और वह अपने अस्पतालों को सूचीबद्ध करवा पाएंगे. इस नीति के तहत निश्चित पैकेज दरों को आयुष की सभी पद्धतियों का मतलब कि आयुर्वेद (96 पैकेज), योग (27 पैकेज) और प्राकृतिक चिकित्सा (30 पैकेज), यूनानी (85 पैकेज), और सिद्ध (49 पैकेज) में परिभाषित किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit