हरियाणा में भर्ती होंगे 25 हजार प्राथमिक योग प्रशिक्षक, विद्यार्थियों को मिलेंगे ग्रेस मार्क्स

चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य ने पूरे देश में सबसे पहले स्कूली पाठ्यक्रम में योग (Yoga) को विषय के रूप में लागू किया है. योग को विषय क़े रूप में लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य बन चुका है. ऐसा करने वाले हरियाणा राज्य क़े युवाओं के लिए जल्द ही रोजगार के रास्ते भी खुलने वाले हैं. बता दें कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 25 हजार प्राथमिक योग प्रशिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी. यही नहीं केंद्रीय विद्यालयों व पीएमश्री स्कूलों में भी 1 हजार योग प्रशिक्षक भर्ती होंगे.

Happy Yoga Day Images 4

विद्यार्थियों को मिलेंगे ग्रेस मार्क

हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन जयदीप आर्य द्वारा यह सारी जानकारी साझा की गई है. आज पूरे देश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. कल यानि योग दिवस से एक दिन पहले जयदीप आर्य वीरवार को हिसार पहुंचे थे.

यहाँ उन्होंने बताया कि सरकार योग को जल्द ही पाठ्यक्रम में शामिल कर रही है. उनका दावा है कि जैसे एनसीसी, एनएसएस वॉलिंटियर को 5-5 अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं, वैसे ही योग विषय पढ़ने पर विद्यार्थियों को ग्रेस मार्क मिलेंगे. हरियाणा ऐसा पहला राज्य है, जो योग की नीति बनाकर ज्यादा- से- ज्यादा युवाओं को रोजगार के अवसर दें रहा है.

5 हजार खिलाड़ियों को किया जाएगा तैयार

हरियाणा योग आयोग व आयुष विभाग के विशेषज्ञों ने राष्ट्रीय स्तर पर योग को अपनाने वाले राज्यों का सर्वे किया था. सर्वे क़े दौरान पाया गया कि योग को रोजगार के रूप में अपनाने में हरियाणा देशभर में शीर्ष पर है. हरियाणा में पॉजिटिव माहौल देखने के बाद गुजरात, गोवा, सिक्किम, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़ व चंडीगढ़ में भी योग को पाठ्यक्रम के रूप में अपनाने व रोजगार की पॉलिसी बनाने की होड़ सी लग गई है.

उन्होंने बताया कि हरियाणा पहला ऐसा राज्य होगा, जहां प्राथमिक चरण में योग के 5 हजार खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा. योग को ओलंपिक में शामिल किया जाता है, तो ये खिलाड़ी 2036 में होने वाले ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करते नज़र आएंगे.

हरियाणा योग आयोग जारी करेगा सर्टिफिकेट

हरियाणा सरकार ने योजना बना ली है कि जो भी विद्यार्थी योग में करियर बनाना चाहता है उसे हरियाणा योग आयोग की तरफ से सी सर्टिफिकेट दिया जाएगा. जैसे ही योग से संबंधित किसी भी पद पर नौकरियां निकलती हैं, तो सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी. ज्यादा- से- ज्यादा युवाओं को योग से जोड़ने के लिए कई अन्य योजनाएं भी तैयार हो रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!