चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप-सी की भर्तियों को लेकर सभी विभागों में खाली सीटों का ब्योरा मांगा गया था लेकिन पूरे हफ्ते बोलने के बाद केवल 57 विभागों ने 19,970 सीटों का ब्योरा भेजा है जबकि 15 हजार से ज्यादा सीटों का ब्योरा आना शेष है. हालांकि, सीटों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. 13 दिसंबर को चीफ सेक्रेटरी सजीव कौशल ने सीटों को लेकर सभी विभागों से 15 दिसंबर तक ब्योरा देने के निर्देश जारी किए गए थे.
सीईटी परिणाम आते ही जारी होगा विज्ञापन
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अब विभागों को रिमाइंडर भेजा है, ताकि सीटों का ब्योरा शीघ्र प्राप्त हो. सरकार ने अब स्पोट्र्स परसन के लिए 4 विभागों में कोटा देने का फैसला किया है. यह कोटा सभी भर्तियों का 3 फीसदी होगा. ऐसे में पिछले दिनों नए सिरे से विभागों से खाली सीटों का ब्योरा देने को कहा गया था ताकि कुल खाली सीटों और विज्ञापन जारी की जाने वाली सीटों का पता लगे.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ग्रुप-सी की 281 कैटेगिरी की भर्ती के लिए सभी आवेदकों की सीटों का ब्योरा दिया गया था. इन सीटों के लिए सीईटी के रिजल्ट के घोषित होते ही विज्ञापन जारी होगा. आयोग ने फैसला लिया है कि अब सभी 281 कैटेगिरी के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा अलग- अलग नहीं ली जाएगी.
हर साल होगा सीईटी 3 साल की रहेगी वैधता
इसके लिए विभागों के 32 ग्रुप बनाए गए है क्योंकि विभागों में कई पोस्ट एक जैसी है. ऐसे में अलग-अलग टेस्ट लेने के बजाए अब आयोग स्क्रीनिंग टेस्ट ग्रुपों में आयोजित करेगा. इसके बाद आवेदक को विभाग को प्राथमिकता देनी होगी. इसके बाद आवेदन जिस विभाग में नौकरी करना चाहता है, उसे उसी विभाग के गुणों में शामिल किया जाएगा.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के अनुसार, 25 दिसंबर तक NTA ने सीईटी का रिजल्ट घोषित करने को कहा था. इसके तुरंत बाद ग्रुप-सी के लिए भर्तियों का विज्ञापन जारी होगा भर्ती प्रक्रिया में तीन से चार महिने का वक़्त लगेगा. 10.50 लाख आवेदकों ने इसके लिए आवेदन किया है. सीईटी हर साल होगा और इसकी वेलिडिटी तीन साल की होगी.
विभाग | पदों पर भर्ती |
खेल विभाग | 200 |
स्वास्थ्य विभाग | 1,664 |
शिक्षा विभाग | 168 |
एचएसवीपी | 25 |
पब्लिक हेल्थ विभाग | 148 |
पीडब्ल्यूडी विभाग | 152 |
टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग | 18 |
सहायक फूड एंड सप्लाई ऑफिसर | 26 |
बिजली निगम | 5,826 |
सिंचाई विभाग | 164 |
डीपीआर | 13 |
64 हजार पदों पर होगी भर्ती
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने वर्ष 2023 में 64 हजार पदों पर भर्ती की योजना बनाई है. इनमें ग्रुप-सी के 42 हजार और डी के 22 हजार पद शामिल हैं. आयोग का कहना है कि इन पदों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि सभी विभागों से खाली पदों का ब्यौरा मांगा गया है. जानकारी मिलने के बाद जितने पद खाली होगे उनके अनुसार ही विज्ञापन जारी किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!