चंडीगढ़ । हरियाणा के अटेली हलके में अब नहर के पानी की सप्लाई के सुविधा और अधिक बेहतर होने जा रही है. सप्लाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने 3 डिस्ट्रीब्यूटरी पर मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री ने कनीना खंड के गांवों से निकल रही 8 करोड रुपए की डिस्ट्रीब्यूटरी को हरी झंडी दिखा दी है. सीएम ने हलका विधायक सीताराम यादव की तरफ से रखी मांग के पश्चात यह निर्णय लिया है.
यह है तीन डिस्ट्रीब्यूट्री
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इनका काम रबी फसल की कटाई के समय तक आरंभ हो जाएगा. इसके संबंध में विधायक सीताराम यादव ने जानकारी प्रदान की है. उन्होंने कहा है कि नांगल माइनर, रामगढ़ डिस्ट्रीब्यूटरी और नांगल डिस्ट्रीब्यूटरी के लिए 1.95 करोड, 2.66 करोड और 3.83 करोड़ रुपए की राशि को मंजूरी दे दी गई है.
40 गांवों को मिलेगा लाभ
लगभग 15 किलोमीटर दूरी तक इन तीनों डिस्ट्रीब्यूटरी को पक्का किया जाएगा. जिसके पश्चात आखरी टेल तक पानी पहुंच पाएगा. लगभग 40 गांवों के हजारों लोगों को इसका लाभ मिल पाएगा. डिस्ट्रीब्यूटरी की सहायता से सभी गांवों के जोहड़ भर जाएंगे और पानी का स्तर संतुलित हो जाएगा. इसके अतिरिक्त 15 किलोमीटर लंबी कच्ची नदी पर भी कार्य शीघ्र ही पूरा करने की योजना बनाई गई है.
सरकार के पास फंड की कोई कमी नहीं
विधायक के अनुसार हरियाणा सरकार जनता की भलाई हेतु विभिन्न कार्यो को तेजी के साथ पूर्ण कर रही है. जनहित और विकास कार्यों के लिए हरियाणा सरकार के पास फंड की कोई कमी नहीं है. इस दौरान विधायक ने कहा कि काफी गांवों में गौ संवर्धन योजना के तहत बायोगैस प्लांट का कार्य भी शीघ्र ही आरंभ किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के लिए 50 लाख रुपयों की इजाजत मिल गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!