चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बड़ा ऐलान किया है. अब महिलाओं को हरियाणा में 33% राशन डिपो आवंटित होंगे. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सदन में इसकी जानकारी दी है. साथ ही आज महिला दिवस के अवसर पर हरियाणा विधानसभा में पहली बार महिला विधायक स्पीकर की कुर्सी पर बैठी. सबसे पहले किरण चौधरी (कांग्रेस की वरिष्ठ विधायक) को यह अवसर मिला. महिला दिवस के अवसर पर अब महिला विधायक ही आगे की कार्यवाही का संचालन करेंगी.
घर-घर जा कर राशन देंगे डिपो होल्डर
अब राशन लेने हेतु डिपो पर जाना नहीं पड़ेगा. भविष्य में डिपो होल्डर्स घर-घर जाकर राशन प्रदान करेंगे. आधार कार्ड से उपभोक्ताओं के बायोमीट्रिक को लिंक किया जा रहा है. “राजीव गांधी दुर्घटना सहायता योजना” के बंद हो जाने का मुद्दा भी सदन में उठाया गया. इस मुद्दे पर सरकार से विधानसभा ने 48 घंटे में जानकारी मांगी है. कांग्रेसी विधायक वरुण मुलाना और बीजेपी विधायक अभय सिंह यादव 2020-2021 के लिए सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने गए. कांग्रेस एचएसएससी की भर्ती प्रणाली के संबंध में ध्यानाकर्षण लाई. इस पर सरकार से विधानसभा ने 48 घंटे में जवाब मांगा है.
विधानसभा अध्यक्ष ने महिला विधायकों को कुर्सी सौंपी
आज सोमवार को दोपहर 2:00 बजे प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही आरंभ हुई. अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने इसकी शुरुआत की. कुछ ही समय के पश्चात उन्होंने कुर्सी को महिला विधायकों को सौंप दिया. प्रश्नकाल की आगे की कार्यवाही को महिला विधायकें चलाएंगी.
45-45 मिनट के लिए पांच महिला विधायक चलाएंगी हाउस
इसके पश्चात शून्यकाल और अभिभाषण पर चर्चा का निर्णय भी महिला विधायक ही करेंगी. शाम 6:00 बजे तक सदन की कार्यवाही चलेगी. 5 महिला विधायकों को सदन को चलाने के लिए 45-45 मिनट का समय दिया गया है. विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के अनुसार हमारी कोशिश यही रहेगी कि सदन में महिलाओं को ही सबसे पहले बुलवाया जाए. कुर्सी पर बैठने वाली महिला विधायक को ही यह अधिकार प्राप्त होगा कि वह किस मुद्दे पर चर्चा करना चाहती हैं और किस पर नहीं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!