चंडीगढ़ | हरियाणा के उच्च शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि शैक्षणिक सत्र 2022- 23 के दौरान प्रदेश के सरकारी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में इंजीनियरिंग की 35% सीट अभी भी खाली पड़ी हैं. उच्च शिक्षा मंत्री ने विधानसभा सत्र के दौरान विधायक संजय सिंह की ओर से उठाए गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही.
संस्थानों में इंजीनियरिंग सीटों की कुल संख्या 5151
विधायक के सवाल का जवाब देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा में अभी भी सरकारी कॉलेज व विश्वविद्यालयों में 35% इंजीनियरिंग की सीट खाली हैं. इन संस्थानों में इंजीनियरिंग सीटों की कुल संख्या 5,151 है, जिनमें से 3,394 सीटें भरी हुई हैं और 35 प्रतिशत खाली हैं.
इन संस्थानों में होती है बीई या बीटेक की पढ़ाई
मंत्री ने कहा कि वर्तमान में 4 राज्य सरकार के इंजीनियरिंग कॉलेज और 12 राज्य विश्वविद्यालय बीई या बीटेक पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं. इसके अलावा, 4 केंद्रीय सरकारी संस्थान और राज्य में विश्वविद्यालय बीई या बीटेक पाठ्यक्रम प्रदान करते है. उन्होंने कहा कि एक सरकारी सहायता प्राप्त संस्थान भी है जो बीई या बीटेक पाठ्यक्रम प्रदान करता है.
मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज नूंह में 54 प्रतिशत सीट खाली
मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि नूंह जिले में एक सरकारी सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग कॉलेज और एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज पहले से ही चालू हैं. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2022- 23 के दौरान मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज नूंह (सरकारी सहायता प्राप्त) में 54 प्रतिशत सीटें खाली हैं.
हरियाणा के टॉप इंजीनियरिंग संस्थान 2023
- एनआईटी कुरूक्षेत्र
- पंजाब विश्वविद्यालय (पीयू)
- एमएमयू अम्बाला
- पीईसी
- केआर मंगलम विश्वविद्यालय
- एनआईएफटीईएम
- स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एनसीयू – (एसओईटी)
- वाईएमसीए फ़रीदाबाद
- मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज
- गुरूग्राम विश्वविद्यालय