पेरिस ओलम्पिक में दिखेगा हरियाणा की छोरियों का जलवा, 4 पहलवानों ने हासिल किया कोटा

चंडीगढ़ | खेल मैदान से एक बार फिर हरियाणा को गौरवमई करने वाली खबर सामने आई है. एशियन ओलंपिक क्वालीफायर में म्हारी पहलवान बेटियों ने हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाते हुए तीन ओलम्पिक कोटे हासिल किए हैं. इनमें प्रमुख रूप से बीजेपी सांसद एवं तत्कालीन भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाकर एक बड़े आंदोलन का गवाह बनी विनेश फोगाट का नाम शामिल हैं. उन्होंने लगातार तीसरी बार ओलंपिक के लिए अपनी टिकट कटाई है.

Anshu Malik Vinesh Phogat

4 महिला पहलवान पेरिस ओलम्पिक में दिखाएंगी दमखम

विनेश फोगाट के साथ ही पूर्व ओलंपियन जींद की अंशु मलिक और पहली बार हेवीवेट में रोहतक की रितिका हुड्डा (76 किलोग्राम) ने भी ओलम्पिक कोटे को हासिल किया है. वहीं, हिसार की बेटी अंतिम पंघाल पहले ही ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. यानि कुश्ती में मिले चारो ओलम्पिक कोटे हरियाणा की महिला पहलवान बेटियों के नाम रहें हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

विनेश फोगाट ने दिखाया शानदार खेल

विनेश फोगाट ने 50 किग्राग्राम भार वर्ग में कोरिया की प्रतिद्वंद्वी मिरान चियोन को 1 मिनट 39 सेकेंड में हरा दिया. अगले मुकाबले में उन्होंने कंबोडिया की एसमानांग डिट को महज 67 सेकेंड में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. ओलिंपिक कोटे के मुकाबले में कजाकिस्तान की लौरा गैनिक्जी को 4.18 मिनट में 10- 0 से हराकर ओलिंपिक कोटा हासिल कर विनेश फोगाट ने हिंदुस्तान और हरियाणा का गौरव बढ़ाते हुए शानदार उपलब्धि हासिल की.

यह भी पढ़े -  IPL 2025 की नीलामी में पंजाब हरियाणा के खिलाड़ियों पर मेहरबान हुई 'लक्ष्मी', चहल ने तोड़ा रिकॉर्ड

अंशु मलिक दिखाएंगी ओलम्पिक में जलवा

अंशु मलिक को क्वार्टर फाइनल में सीधे प्रवेश मिला, जिसमें उन्होंने किर्गिस्तान की कलमीरा बिलिम्बेकोवा को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया. अंशु मलिक ने महज 22 साल की उम्र में दूसरा ओलिंपिक कोटा हासिल किया है.

हेवीवेट में रितिका हुड्डा का शानदार प्रदर्शन

अंडर- 23 विश्व चैंपियन रीतिका हुड्डा ने 76 किलोग्राम भार वर्ग में युंजू हवांग को मात दी. पहला दौर उन्होंने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीता. इसके बाद, मंगोलिया की दावानासान एंख एमार को भी इसी तरह से हराया. चीन की जुग वांग के खिलाफ आखिरी ग्रुप मुकाबला उन्होंने 8- 2 से जीता. सेमीफाइनल में रीतिका ने चीनी ताइपे की हुई सिज चांग पर 7- 0 की आसान जीत दर्ज कर ओलम्पिक में खेलने के सपने को पूरा कर दिखाया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit