चंडीगढ़ | हरियाणा रोडवेज के बेड़े में अप्रैल-2023 तक करीब 4,000 बसें होंगी. परिवहन विभाग ने 1297 बसें खरीदने की पूरी तैयारी कर ली है. अब शासन की उच्चाधिकार प्राप्त समिति की मुहर का इंतजार है. जल्द ही कमेटी की बैठक में बसों के रेट को लेकर निजी कंपनियों से बातचीत की जाएगी.
विभाग ने अप्रैल तक 150 हीटिंग वेंटिलेशन वातानुकूलित, 147 मिनी और 1000 निर्मित साधारण बसों को बेड़े में शामिल करने का लक्ष्य रखा है. फिलहाल रोडवेज के बेड़े में करीब 2626 बसें हैं. नई बसों के बेड़े में शामिल होने से जनता को कई रूटों पर सेवाएं मिलने लगेंगी. लंबी दूरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कई मार्ग बसों के अभाव में बंद हैं. फ्लीट बढ़ने से सभी रूटों पर बसों की फ्रीक्वेंसी बढ़ेगी. शहरों में चलने वाली मिनी बसों में भी इजाफा होगा.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि मिनी बसें पहले आएंगी. कंपनी को सप्लाई ऑर्डर मिलने के बाद 4 से 6 महीने में सभी बसें उपलब्ध करानी होंगी. पहली बस की डिलीवरी के लिए कंपनी को 45 दिन का समय मिलेगा. 75 दिन में 10 बसें बनाकर सौंपनी होंगी. उसके बाद नियमित अंतराल पर बसें चलाई जाएंगी. हीटिंग वेंटिलेशन एयर कंडीशन बसों में गर्मियों में एसी, सर्दियों में हीटर होगा. यदि ये दोनों काम नहीं करते हैं तो वेंटिलेशन की व्यवस्था होगी. हरियाणा पहली बार इन बसों की खरीद करने जा रहा है. हीटिंग वेंटिलेशन एयर कंडीशन बसों की मरम्मत का काम निर्माता द्वारा दस साल तक किया जाएगा. रोडवेज वर्कशॉप पर इनकी मरम्मत का भार नहीं होगा. इन बसों की बुक वैल्यू भी दस साल ही है।.
कई कंपनियों से लेंगे 1000 बसें
परिवहन विभाग ने 1000 बसों की खरीद के लिए टेंडर निकाला है. कंपनियों को आवेदन मिले हैं. भारत स्टेज-6 की ये बसें एक से नहीं बल्कि कई कंपनियों से ली जाएंगी. इन्हें अशोक लीलैंड, टाटा और आयशर कंपनी से चार महीने के भीतर लेने की योजना है. इनकी मरम्मत का काम रोडवेज वर्कशॉप में ही किया जाएगा. कंपनियों के नवंबर-दिसंबर में बाय ऑर्डर देने की उम्मीद है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!