हरियाणा में 464 करोड़ का जीएसटी घोटाला, जानें पुरी ख़बर

चंडीगढ़ | हरियाणा पुलिस ने एक बड़े स्तर पर माल एवं सेवा कर यानी जीएसटी घोटाले के ख़िलाफ़ एक सुव्यवस्थित अभियान के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए जीएसटी फर्जी चालान बिल घोटाले में शामिल फर्जी फर्मों के चार प्रमुख गिरोह के साथ साथ कुछ और आरोपियों का भी पर्दाफाश किया है. ऐसे में इन नकली फर्मों ने धोखाधड़ी का सहारा लेते हुए कुल 464.12 करोड़ रूपए से भी ज्यादा की राशि का गोलमाल कर सरकारी खजाने को एक बड़े स्तर पर हानि पहुंचाई है. इन सभी ठगो की सांठगांठ न सिर्फ़ हरियाणा चल रही है, अपितु यह सब ठग एक समय पर पूरे देश में सक्रिय हैं.

यह भी पढ़े -  NHM कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर राहत, उपनियमों को फ्रीज करने वाले आदेश को फिलहाल के लिए रोका

POLICE CHECKING AFTER CRIME

89 अभियुक्तों को कर लिया गया गिरफ्तार, 112 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की हुई रिकवरी 

जीएसटी फर्जी चालान घोटाले में पुलिस ने अब तक कुल 112 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रिकवरी कर ली है. ऐसे में जाली जीएसटी आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी जीएसटीआईएन का भी पुलिस की ओर से खुलासा किया है. इस मामले में अब तक राज्य अपराध शाखा के पास कुल 72 पुलिस केस दर्ज हुए हैं, जिसमें फ़िलहाल 89 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस अपराधिक मामले की गिरफ्तारी में अब तक कुल 40 लोगो सहित गोविंद शर्मा, गौरव, अनुपम सिंगला और राकेश अरोड़ा के खिलाफ केस, पुलिस थानों में दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में बदल रहा मौसम का मिजाज, प्रदूषण से 10 जिलों में बिगड़े हालात; जानें आज की ताज़ा Weather Update

घोटाले के दौरान कई फर्मों व कंपनियों के लिए नकली चालान भी हुए जारी 

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मनोज यादव ने संवादाताओं से बातचीत करते समय बताया है कि बीते रविवार के दिन इन व्यक्तियों ने नकली ई- वे बिल (कंसाइनमेंट ट्रांसपोर्ट करने के लिए जीएसटी से संबंधित चालान) के माध्यम से माल की वास्तविक आपूर्ति के बिना कई फर्मों व कंपनियों के लिए नकली चालान जारी किए है. साथ ही साथ में यह भी खुलासा किया है कि नक़ली जीएसटी चालान, ई- वे बिल और नक़ली बैंक लेनदेन की सहायता से इन सभी गिरोह की ओर से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई है.

यह भी पढ़े -  इस दिन से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, मुख्यमंत्री सैनी पेश करेंगे अंतरिम बजट

वहीं अब इस मामले में गहनता से जांच करने के पश्चात, यह भी सामने आया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से कुछ ऐसे भी आरोपी है, जो बार -बार आर्थिक अपराध करने के आदि है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit