हरियाणा में होगी 5 हजार होमगार्ड के पदों पर भर्ती, यहाँ देखें जिला वाइज वैकेंसी

चंडीगढ़ | हरियाणा में होमगार्ड (Homegaurd) के पदों पर भर्ती होने जा रही है. कानून और व्यवस्था बनाए रखने, अपराध की रोकथाम, अवैध खनन पर अंकुश लगाने, यातायात नियंत्रण ड्यूटी आदि के लिए पुलिस बल के प्रयासों को पूरा करने के लिए हर जिले में अतिरिक्त होम गार्ड स्वयंसेवकों को तैनात करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में 5000 हजार होमगार्ड को नियुक्त किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 20 साल से शामलात भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा मालिकाना हक, विधेयक को मिली मंजूरी

Home Guard Police

5000 पदों पर होंगी नियुक्ति

यदि आप 12वीं पास है तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य होंगे. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक है वह ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर पाएगा. बता दें कि हरियाणा में होमगॉर्ड क़े 5000 पदों के लिए तीन महीने 1 अगस्त 2004 से 31 अक्टूबर 2024 तक नियुक्ति की जाएगी. सभी जिले क़े अनुसार वेकन्सी देख सकते है. यहां पर पूरी लिस्ट उपलब्ध करवाई गई है जहां से आप चेक कर सकते हैं कि किस जिले में कितनी वैकेंसी निकाली गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ
Sonipat 300
Gurugram 300
Faridabad 300
Panchkula 200
Ambala 100
Kurukshetra 200
Y Nagar 200
Kursal 200
Kaithal 200
Panipat 200
Rohtak 300
Jhajjar 300
Dadn 100
Bhiwani 200
Hisar 200
Hansi 100
Sirsa 200
Fatehabad 100
Jind 200
Dabwall 200
Rewari 200
M. Garh 300
Palwal 300
Nuh 200
Total 5000
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit