चंडीगढ़ । हरियाणा में पांचवी से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं जल्द ही शुरू होने जा रही है. बता दें कि पांचवीं से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होने जा रही हैं. जिसके लिए स्कूल स्तर पर भी तैयारी पूरी कर ली गई है. पांचवीं से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 13 दिनों तक चलेंगी. वहीं, इस दौरान नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षाएं भी कराई जाएंगी. इसके बाद बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी.
शिक्षक छात्रों को दे रहे हैं यह टिप्स
परीक्षा से पहले छात्र अक्सर सहमा हुआ होता है, क्योंकि पूरे वर्ष का निचोड़ परीक्षा में होता है जिस वजह से छात्रों के मन में थोड़ा सा डर बना रहता है. इसको लेकर परीक्षा से पहले शिक्षक छात्रों को बेहतर तरीके से परीक्षा देने के तरीके सिखाने के साथ-साथ टिप्स भी दे रहे हैं. शिक्षकों की राय में छात्र को परीक्षा को दबाव नहीं समझना चाहिए. शांत मन से परीक्षा दें. मन में परीक्षा का भय रहेगा तो पेपर में भी ठीक से नहीं लिखा जा सकेगा. इसलिए बिना डरे और खुशी से एक अच्छी परीक्षा के लिए परीक्षा में बैठें.
इस दिन होंगे परिणाम घोषित
बता दें कि पांचवीं से आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 15 मार्च से 27 मार्च तक चलेंगी और परिणाम 31 मार्च को घोषित किया जाएगा. विभाग ने परीक्षाओं को लेकर पहले ही निर्देश जारी कर दिए थे. जिसके तहत विद्यालय स्तर पर परीक्षाओं के संचालन एवं मूल्यांकन की व्यवस्था की गयी है. रिजल्ट 10 मार्च तक अपॉर्चुनिटी एप पर अपलोड करना होगा. वहीं, स्कूल कक्षा एक से चौथी तक की परीक्षाएं अपने स्तर पर अपनी सुविधानुसार ले सकते हैं. बोर्ड परीक्षाओं के अलावा अन्य परीक्षाओं के परिणाम समय पर घोषित कर एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने की तैयारी की जा रही है.जिससे छात्रों की पढ़ाई नियमित हो सके,क्योंकि कोरोना महामारी के कारण शैक्षणिक सत्र समय पर शुरू नहीं हो सका और पढ़ाई भी बाधित रही.
10वीं और 12वीं की परीक्षा इस दिन से शुरू
वहीं दसवीं की परीक्षा 30 मार्च से और 12वीं की परीक्षा 31 मार्च से शुरू होगी. छात्रों के मन में सबसे बड़ा डर बोर्ड परीक्षाओं को लेकर है. परीक्षा को लेकर शिक्षक भी छात्रों से नियमित संपर्क में हैं. सरकारी स्कूलों की बोर्ड कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्रों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाएं ली जा रही हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि शिक्षा विभाग ने इस बार उन परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर रहा है जो पहले संदिग्ध पाए गए थे, यानी कि इस बार परीक्षा केंद्रों द्वारा किसी भी तरह की कोताही बरती जाती है तो उस पर कड़ी कारवाई शिक्षा विभाग द्वारा की जा सकती है. शिक्षा विभाग ने परीक्षा केंद्रों को इस बार कड़े निर्देश दिए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!