चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने ग्रामीण संवर्धन और शहरी जल, सीवरेज और बरसाती जल राज्य योजना के तहत प्रदेश के छह जिलों में 12 नई परियोजनाएं लागू करने का निर्णय लिया है. इसमें गुरुग्राम, सोनीपत, रोहतक, रेवाडी, झज्जर और महेंद्रगढ़ में 50 करोड़ रुपये की लागत की 12 नई परियोजनाएं शामिल है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली इन परियोजनाओं को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है. बता दे कि गुरुग्राम जिले में 6.94 करोड़ रूपये, सोनीपत जिले में 1 करोड़ 72 लाख 30 हजार रुपये, रोहतक जिले में 1 करोड़ 79 लाख 63 हजार रुपये की परियोजनाएं मंजूर की गई हैं.
महेंद्रगढ़ जिले में 24.37 करोड़ की कई परियोजनाएं
रेवाड़ी जिले में 16.53 करोड़ रूपये, झज्जर जिले में 2.91 करोड़ रूपये तथा महेंद्रगढ़ जिले में 24.37 करोड़ की लागत से विभिन्न परियोजनाएं लागू की जाएगी. दूसरी तरफ, सरकार ने झज्जर में परित्यक्त कुलासी लिंक ड्रेन की भूमि पर नई सड़क के निर्माण को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री ने 9.97 करोड़ की लागत से बनने वाली नई सड़क परियोजना के निर्माण को प्रशासनिक मंजूरी दी.
प्रस्तावित सड़क आरडी 0.00 से 5.400 किलोमीटर तक फैली है. जो क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण परियोजना है. प्रस्तावित सड़क की लंबाई 5.183 किलोमीटर है, जो एक तरफ एमडीआर-138 और दूसरी तरफ के साथ जोड़गी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!