चंडीगढ़ । कोरोना की तीसरी लहर ‘ऑमीक्रोन’ जनता को तो अपने जकड़ में ले ही लिया है. लेकिन अब पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ भी कोरोना की इस तीसरी लहर मे न्यायिक तंत्र को अपनी चंगूल में ले लिया है. पंजाब और हरियाणा की अदालतों के 64 न्यायाधीशों सहित लगभग 450 अदालती अधिकारियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, पंजाब में 200 से ज्यादा अदालती कर्मचारियों और 50 न्यायिक अधिकारियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वही, हरियाणा में लगभग 70 कर्मचारी और 14 न्यायिक अधिकारी में कोविड पॉजिटिव पाया गया है. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में अब तक 115 अधिकारियों में कोरोना संक्रमाण पाया गया है.
आपको बता दे कि, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हाल ही में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने 5 जनवरी से वर्चुअल मोड एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एचसी में मामलों की सुनवाई का आदेश दिया था.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!