चंडीगढ़ | हरियाणा में किसानों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. सूबे की नायब सैनी सरकार (Haryana Govt) ने साल 2023 में 7 जिलों में खराब हुई कपास की फसल के मुआवजे के रूप में 65 करोड़ रूपए की धनराशि जारी कर दी है. गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, सोनीपत, जींद, हिसार, करनाल और अंबाला जिले के 15,314 किसानों के बैंक अकाउंट में यह मुआवजा राशि ट्रांसफर होगी.
क़ृषि मंत्री ने दी जानकारी
प्रदेश की नायब सैनी सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि क्लस्टर- 2 के 7 जिलों में खरीफ- 2023 के दौरान कपास की फसल को नुकसान हुआ था. इस जिलों के किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए 65 करोड़ रूपए का मुआवजा जारी किया गया है. प्रभावित किसानों के नुकसान की भरपाई हरियाणा फसल सुरक्षा योजना के तहत की गई है.
ये कंपनी करेगी बीमा
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ- 2024 फसलों के लिए क्लस्टर- 1 में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस बीमा कंपनी द्वारा बीमा किया जा रहा है. क्लस्टर 2 में HDFC एर्गो व क्लस्टर- 3 में रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी द्वारा फसलों का बीमा किया जाएगा.
कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि जो किसान स्वयं अपनी फसलों का बीमा करवाना चाहते हैं, वे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की वेबसाइट www.pmfby.gov.in पर जाकर अपनी फसलों का बीमा कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!