हरियाणा में घोषित हुआ 7 दिनों का लॉकडाउन, अनिल विज ने दिया बयान

चंडीगढ़ | हरियाणा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बहुत बड़ी संख्या में एक के बाद एक कोरोना मरीज़ पाए जा रहे हैं. अस्पतालों की हालत भी दयनीय हो गई है. चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है. मरीजों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर एवं दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं.

anil vij

अब कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लगाया हुआ है. यह लॉकडाउन सोमवार को सुबह 5:00 बजे तक रहेगा. लेकिन इस छोटी सी अवधि के लॉक डाउन से कोरोना संक्रमण नियंत्रण में नहीं आ रहा है. इसलिए इस लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाने की आवश्यकता है.

7 दिनों का लॉकडाउन घोषित

अभी-अभी सरकार ने इस लॉक डाऊन को बढ़ाने का फैसला लिया है. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री  अनिल विज ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव  के मद्देनजर 3 मई दिन सोमवार से 7 दिन के लिए सारे हरियाणा में पूर्ण लॉक डाउन घोषित कर दिया गया है. अनिल विज ने ट्विटर पर ट्वीट के माध्यम से  यह घोषणा की है. पूरे प्रदेश में 3 मई से लेकर आगे 7 दिनों तक पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. यह 7 दिनों का लॉकडाउन आगे भी जारी रहेगा या नहीं यह तो उस समय कोरोना संक्रमण की स्थिति पर निर्भर करता है. यदि आवश्यकता हुई तो इस लॉक डाउन की अवधि को और बढ़ाया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit