हरियाणा में SKUY के पहले चरण में 8 जिले चिन्हित, इन जिलों के ब्लॉकों पर खर्च होंगे करोड़ों

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार वर्ष 2023- 24 में स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना (SKUY) के पहले चरण के दौरान 8 जिलों में चिन्हित 20 अविकसित ब्लॉकों के विकास के लिए लगभग 77 करोड़ रुपये खर्च करेगी. चिन्हित ब्लॉकों में मौजूदा विकास कार्यों को पूरा करने और बदलने के लिए वित्तीय संसाधनों के लिए ये धनराशि प्रदान की जा रही है. इन 20 ब्लॉकों में लोहारू, बहल, सिवानी, कैरू बाढड़ा, गुहला, नूंह, पुन्हाना, तावडू, नगीना, फिरोजपुर झिरका, हथीन, मोरनी, पिंजौर, रायपुर रानी, बरवाला, रेवाड़ी, बावल, साढौरा और छछरौली शामिल हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

Manohar Lal Khattar CM

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने दी जानकारी

मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में स्वर्ण जयंती प्रखंड उत्थान योजना के तहत राज्य स्तरीय अधिकार प्राप्त समिति की बैठक में इस बजट का अनुमोदन किया गया. कौशल ने कहा कि योजना का उद्देश्य अविकसित ब्लॉकों की पहचान करने के अलावा स्थानीय बुनियादी ढांचे और विकास की खाई को पाटना है जो मौजूदा योजनाओं के माध्यम से नहीं किया जा सकता है.

इसके अलावा, इसका उद्देश्य अन्य योजनाओं के अलावा कौशल विकास कार्यक्रमों और कौशल विकास डिजाइन और अन्य विभागों के साथ विपणन सहयोग के माध्यम से आजीविका के अवसरों में सुधार करना है. यह सामान्य मौजूदा योजनाओं में विशेष घटकों के माध्यम से इन चिन्हित ब्लॉकों के लिए धन का पर्याप्त प्रवाह सुनिश्चित करेगा.

स्कूलों में लड़कियों का नामांकन शामिल

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को लक्ष्य का दायरा बढ़ाने और स्वर्ण जयंती खंड उत्थान योजना के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए फील्ड अधिकारियों को विस्तृत दिशा- निर्देश जारी करने के निर्देश दिए. बैठक में बताया गया कि पहले चरण में अपनाए गए मापदंडों में भूमि सिंचित क्षेत्र, शिक्षित लोग, उच्च विद्यालय शिक्षा सुविधाओं वाले गाँव, स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं वाले गाँव, महिला साक्षरता दर और स्कूलों में लड़कियों का नामांकन शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit