हरियाणा पुलिस में 872 पुरुष, 327 महिला सिपाही पद के उम्मीदवारों को मिलेगी नौकरी; पढ़ें पूरी खबर

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पुरुष सिपाही के 5,500 पदों और महिला सिपाही के 1,100 पदों के लिए भर्ती की थी. इन पदों के लिए आयोग ने चयन सूची 29 दिसंबर 2020 और 23 जून 2022, अलग- अलग तारीख पर भेजी थी. चयनित उम्मीदवारों में से कुछ बायोमीट्रिक हाजिरी पर नहीं आए थे तो वहीं कुछ दस्तावेज जांच के लिए नहीं पहुंचे. इस प्रकार पुरुष और महिला सिपाही के पद खाली रह गए.

POLICE

राज्य सरकार ने दी मेरिट सूची नीचे करने की अनुमति

अब हरियाणा पुलिस में 872 पुरुष और 327 महिला सिपाही पद के उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी. राज्य सरकार ने मेरिट सूची नीचे करने की अनुमति प्रदान कर दी है. अब HSSC इस चयन सूची कों जारी करेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने इसके लिए लगातार कोशिश की. उसके बाद, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने 06 फरवरी 2024 को DGP शत्रुजीत कपूर को यह मंजूरी दे दी है. इसकी कॉपी आयोग को भी भेज दी गई है. यह मेरिट सूची विज्ञापन संख्या 04/ 2020 कैटेगरी नंबर 1, 2 के लिए कम होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

इच्छुक उम्मीदवारों पर किया गया विचार

डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने हरियाणा सरकार को प्रस्ताव भेजा था व मेरिट सूची कम करने की अनुमति मांगी थी. डीजीपी कार्यालय ने प्रस्ताव में बताया था कि पुरुष सिपाही के 872 और महिला सिपाही के 327 पद खाली बच गए है. इन पदों को भरने के लिए वर्तमान वेटिंग लिस्ट भी पूरी हो चुकी है. ऐसे में सभी योग्य और वेटिंग लिस्ट के इच्छुक उम्मीदवारों पर विचार किया गया.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

मुख्य सचिव से एक समय (वन टाइम) के लिए वेटिंग लिस्ट की एक साल की वैधता में छूट देने पर विचार किया जाए ताकि पुरुष सिपाही के 872 और महिला सिपाही के 327 पदों पर नियुक्ति की जा सके. मुख्यमंत्री के मुख्य सचिव राजेश खुल्लर ने गृह विभाग के इस प्रस्ताव को अनुमति दे दी. गृह विभाग की तरफ से मेरिट सूची को नीचे करने की मंजूरी दे दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit