चंडीगढ़ | हरियाणा में रोड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की दिशा में प्रदेश सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है. हाल ही में, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जिनके पास लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) का प्रभार भी है, उन्होंने केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से राज्य के विभिन्न सड़क प्रोजेक्ट्स को लेकर मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद हरियाणा को नए हाइवे के साथ ही पुरानी सड़कों के चौड़ीकरण और विस्तारण की सौगात मिली है. केन्द्र सरकार ने इसके लिए 874 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं.
इन सड़कों की सुधरेगी हालत
- जींद से पानीपत सड़क का विस्तारीकरण होगा. जींद से सफीदों रोड़ की चौड़ाई 10 मीटर बढ़ेगी जबकि सफीदों से पानीपत तक इस सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा. करीब 65 km लंबी इस सड़क पर लगभग 185 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी.
- उचाना से लितानी तक 17.83 km लंबी सड़क की चौड़ाई 7 मीटर बढ़ाई जाएगी.
- कांलावाली- डबवाली रोड़ का 25.64 करोड़ और वाया देसूजोधा रोड़ का 34.11 करोड़ से चौड़ीकरण किया जाएगा.
- दादरी- बौंद रोड़ तथा दादरी चिड़िया- गांव तक की सड़क को क्रमश 73.71 करोड़ व 62.30 करोड़ रुपए खर्च कर चौड़ा और मजबूत किया जाएगा.
- हांसी से तोशाम सड़क को हिसार जिले की सीमा तक फोरलेन किया जाएगा.
- कैथल- पटियाला स्टेट हाइवे फोरलेन बनाया जाएगा और इस पर लगभग 130 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
- हिसार में सूरेवाला मोड़ से वाया टोहाना होते हुए पंजाब- हरियाणा सीमा तक फोरलेन हाइवे बनेगा. इस प्रोजेक्ट पर लगभग 150 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
- 33.82 करोड़ रुपए की लागत से असंध- कैथल रोड़ और इस पर दो पुलों का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा.
- लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत से असंध- सिरसल रोड़ और इस पर चार पुलों का मजबूतीकरण और चौड़ीकरण किया जाएगा.
जींद- सोनीपत ग्रीनफील्ड हाइवे की सौगात
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि 817 करोड़ रुपए की लागत से भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत निर्माणधीन जींद- सोनीपत ग्रीनफील्ड हाइवे का 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है. 80 km लंबे इस हाइवे को दिसंबर में आमजन के लिए खोल दिया जाएगा. इसके बनने से जींद से गोहाना, सोनीपत और दिल्ली जाने वालों को राहत मिलेगी.
जींद से सोनीपत और दिल्ली तक का सफर तय करने में एक घंटे के समय की बचत होगी. जींद- गोहाना रोड़ के साथ- साथ निकल रहा यह हाइवे सोनीपत में जीटी रोड़ से जुड़ेगा. जींद शहर में नए बस स्टैंड व सफीदों रोड़ फ्लाईओवर के बीच इसको जलेबी चौक बनाकर जोड़ा जा रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!