चंडीगढ़ | प्रदूषण से हरियाणा सहित उत्तर भारत के कई राज्य बेहाल नजर आ रहे हैं. आलम यह है कि देश भर के 26 सबसे प्रदूषित शहरों में प्रदेश के 9 शहर शामिल हो चुके हैं. यहाँ का AQI 300 को पार कर गया, वहीं 375 AQI के साथ सबसे ज्यादा प्रदूषित जिला भिवानी रहा. पिछले 2 दिनों से स्मॉग की मात्रा ज्यादा होने के चलते सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 2 दिन के बाद उत्तर- पश्चिमी हवाएं चलने से उत्तर के मैदानी इलाकों का तापमान भी कम होगा और अगले 3 से 4 दिनों के बाद तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी.
16 नवंबर से मिलेगी राहत
प्राइवेट एजेंसी क्लाइमेट द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली की ओर बहने वाली हवाओं की बहुत धीमी रफ्तार है. जिस कारण प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो रहा है. 16 नवंबर के बाद आसमान साफ होने के आसार हैं, जिससे प्रदूषण में कमी देखने को मिल सकती है.
स्मॉग के चलते हेल्थ एक्सपर्ट लोगों को घर में ही रहने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन अगर घर से निकलना ज्यादा ही जरूरी हो तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकालने की अपील भी की जा रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के विशेषज्ञों ने जानकारी दी की आने वाले दिनों में तेज गति से हवा चलने की संभावना बन रही है, जिससे स्मॉग कम होगा और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
इन जिलों में ख़राब हुई हवा
प्रदूषण के चलते भिवानी, पानीपत, सोनीपत, धारूहेड़ा, गुरुग्राम, चरखी दादरी, बल्लभगढ़ व रोहतक का AQI 300 से ऊपर दर्ज किया गया. फतेहाबाद (AQI 87) को छोड़ दें तो बाकी जिलों में भी प्रदूषण के चलते हालात बिगड़े हुए नजर आए. इसके अलावा पड़ोसी राज्य बिहार, पंजाब, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में भी प्रदूषण से आबो- हवा ख़राब श्रेणी में पहुँच गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!