पंजाब के बाद अब Haryana की बारी, AAP प्रभारी ने बताई आगे की प्लानिंग

चंडीगढ़ । पंजाब विधानसभा चुनाव में एकतरफा बहुमत हासिल कर सरकार बनाने जा रही आम आदमी पार्टी ने हरियाणा मिशन को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. आप पार्टी हरियाणा इकाई के प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि पंजाब में मिशन फतेह करने के बाद अब बारी हरियाणा में सत्ता हासिल करने की है. बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटें हासिल कर सरकार बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

arvind kejriwal

हरियाणा आम आदमी पार्टी प्रभारी सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में शहरी निकाय और पंचायत चुनाव पार्टी अपने सिंबल पर लड़ेगी. पंजाब विधानसभा चुनाव में बंपर सीटें हासिल कर सत्ता हासिल करने से उत्साहित डॉ गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है और जनता का विश्वास खो चुकी है. हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है और आए दिन अपराधिक मामलों में वृद्धि हो रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में पटवारियों को 6 महीने तक पढ़ाई जाएगी मैन्युअल कोर्स, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग

आप पार्टी राज्यसभा सांसद ने कहा कि हरियाणा के युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. हर भर्ती के पेपर लीक हो रहें हैं. बोर्ड के अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जा रहें हैं. इन्हीं सब कारणों से हरियाणा की जनता का बीजेपी- जेजेपी गठबंधन सरकार से मोह भंग हो चुका है.

उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट देकर ईमानदार सरकार चुनी है और आने वाले समय में हरियाणा की जनता भी ऐसा ही करेगी. देश की जनता आम आदमी पार्टी को कांग्रेस के विकल्प के रूप में स्वीकार कर रही है और आने वाले दिनों में इसके और ज्यादा सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit