चंडीगढ़ | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और पंजाब में सत्तासीन आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा ऐलान किया है. पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव अकेले अपने चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी. उन्होंने बताया कि पार्टी अपने सिंबल पर चुनावी रण में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
जल्द घोषित होंगे उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी के हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार सहित कई अन्य शहरों के लिए होने वाले निकाय चुनावों के लिए पार्टी बहुत जल्द अपने उम्मीदवार घोषित करेगी. पार्टी ने सदैव ईमानदार व्यक्तियों को टिकट दिया है और इस पॉलिसी को ऐसे ही जारी रखा जाएगा. कांग्रेस के साथ गठबंधन में निकाय चुनाव लड़ने को लेकर सुशील गुप्ता ने साफ इंकार कर दिया.
प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस अगर आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ती तो निश्चित ही वर्तमान नतीजे अलग होते. कांग्रेस हाईकमान की मंशा थी कि AAP के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ें, लेकिन हरियाणा में कांग्रेस के कुछ नेताओं के कारण गठबंधन नहीं हुआ और चुनाव परिणाम बदल गया.
किसानों के मुद्दे पर सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते वह किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं. किसानों को दिल्ली जाने से रोका जाना गलत है. पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से किसानों के लिए किए वादों को भुला दिया गया. उन्हीं वादों को याद दिलाने के लिए किसान सड़क पर उतरे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!