चंडीगढ़ | ट्राइसिटी के 3 शहरों चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में मेट्रो (Metro)संचालित करने की योजना को पंख लगने शुरू हो गए हैं. इस संबंध में मेट्रो के लिए लाइन बिछाने को लेकर अल्टरनेटिव असेसमेंट रिपोर्ट (AAR) को मंजूरी प्रदान की गई है. इसमें अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने पर काम शुरू हो गया है. यदि डीपीआर को भी मंजूरी मिलती है तो 2027 में पहले चरण पर काम शुरू हो जाएगा.
पहले चरण में 91 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी जबकि दूसरे चरण में 63.5 किलोमीटर लाइन बिछाने का प्रस्ताव है. दोनों चरणों में कुल मिलाकर 154.5 Km मेट्रो लाइन चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में बिछाई जाएगी. इस योजना के तहत, तीनों शहरों में ज्यादा से ज्यादा एरिया को कवर करने की योजना बनाई गई है.
बिछाई जाएगी 4 लाइन
रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) की तरफ से चंडीगढ़ में मेट्रो लाइन बिछाने के लिए पहली लाइन न्यू चंडीगढ़ से पंचकूला तक बिछाई जाएगी जबकि दूसरी लाइन रॉक गार्डन से सेक्टर- 17 बस स्टैंड होते हुए जीरकपुर बस स्टैंड तक जाएगी. वहीं, तीसरी लाइन मोहाली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक और चौथी लाइन ग्रेन मार्केट चौक से लेकर ट्रांसपोर्ट लाइट सेक्टर- 26 तक बिछेगी.
पूरी लागत का 60 फीसदी देगी केंद्र सरकार
चंडीगढ़ में बिछाई जाने वाली मेट्रो लाइन की कुल लागत राशि करीब 13 हजार करोड़ आंकी गई है. इस राशि का 60 फीसदी हिस्सा केंद्र सरकार की तरफ से वहन किया जाएगा जबकि 40 फीसदी राशि का चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब राज्य मिलकर भुगतान करेंगे. बता दें कि DPR तैयार करने के लिए हरियाणा और पंजाब की तरफ से राशि जमा करवा दी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!