चंडीगढ़ | हरियाणा में मानसून की बारिश के बाद सड़कों पर बड़े गड्ढे बन गए हैं जो हादसों का कारण बन सकते हैं. इन गड्ढ़ों की कई बार आम लोगों की ओर से शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन सरकार की ओर से अभी तक पूरी तरह किसी प्रकार की मरम्मत नहीं की गई है.
कहीं- कहीं जी का जंजाल बने गड्ढे
किसी- किसी शहर में तो ये गड्ढे वाहन चालकों के लिए जी का जंजाल बन रहे हैं लेकिन अब इनकी मरम्मत की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की है. यदि लिखित शिकायत देने के बावजूद समय पर गड्ढों की मरम्मत नहीं हुई तो विभागीय अधिकारी पर कार्रवाई हो सकती है. बता दें कि लोगों को विभाग को शिकायत देनी होगी. जिसपर सेवा का अधिकार आयोग तुरंत एक्शन लेगा.
गड्ढों के समाधान का कार्य HSVP का
हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त टीसी (TC) गुप्ता ने कहा कि गड्ढों की मरम्मत का कार्य हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के लिए सेवा का अधिकार अधिनियम 2014 के अधीन अधिसूचित है. इस संबंध में उन्होंने वीरवार को CM मनोहर लाल के निर्देशानुसार एचएसआईआईडीसी, यूएलबी, एचएसवीपी, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड और लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें ) विभाग के अधिकारियों के साथ वीसी से बैठक की और संबंधित कानून के बारे में जानकारी दी.
गुप्ता ने शिकायतों के समाधान का दिया 10 दिन का समय
टी.सी. गुप्ता ने कहा कि हरपथ एप पर लंबित शिकायतों का जल्द- से- जल्द निपटान किया जाए. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के निपटान के लिए 10 दिन का समय देते हुए कहा कि यदि 11वें दिन कोई शिकायत लंबित पाई जाती है तो संबंधित अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. टीसी गुप्ता ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनकी शिकायत का समाधान तय समय में नहीं होता तो वे आयोग को ईमेल [email protected] पर बता सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!