अब चंडीगढ़ एयरपोर्ट जाते समय नहीं दिखेगी लाल बत्ती, प्रशासन के इस प्लान से सभी ट्रैफिक सिग्नल मिलेंगे ग्रीन

चंडीगढ़ | आईएसबीटी सेक्टर-17 से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक कम समय में पहुंचने के लिए नया रूट प्लान करने की तैयारियां तेज हो गई है. जीरकपुर के पास स्थित इस एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए एक से डेढ़ घंटे तक का समय लग जाता हैं क्योंकि शहर की सड़कों पर ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से समय अधिक लग रहा है.

traffic light

ऐसे में चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए चंडीगढ़ से नया शार्ट रूट फाइनल किया जा रहा है. फिलहाल तीन रूट फाइनल किए गए हैं और इनमें से एक पर सभी हितधारक अपने कमेंट प्रशासन को देंगे. इसके बाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में जवाब दाखिल किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा इस नए रूट पर अंतिम आदेश जारी किया जाएगा, लेकिन उससे पहले जो वर्तमान में सड़क मार्ग है, उस पर पड़ने वाले ट्रैफिक सिग्नल को ग्रीन चैनल के जरिए सिंक्रोनाइज किया जाएगा. आप जैसे ही ट्रांसपोर्ट चौक पर पहुंचेंगे और एक नियमित स्पीड से चलेंगे तो आपके आगे के सभी सिग्नल एयरपोर्ट तक ग्रीन होते चले जाएंगे. साथ ही अगर एक ओर ट्रैफिक नहीं है और फिर भी ग्रीन सिग्नल उधर के लिए ही होगा. अब इस तरह समय की बचत हो सकेगी. सिंक्रोनाइजेशन के जरिए आटोमेटिक ही ग्रीन सिग्नल एयरपोर्ट लाइन की तरफ हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

ग्रीन चैनल बनाने के लिए प्रशासन इंटेग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से एडप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम का इस्तेमाल करेगा. एडवाइजर धर्म पाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस हिसाब से सिस्टम तैयार किया जाए कि ट्रैफिक सिग्नल पर कम से कम समय लगे. एयरपोर्ट जाने के लिए ग्रीन चैनल बने और पहुंचने में देरी न हो,इसी लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर यह मीटिंग बुलाई गई थी. इस मामले में 11 जुलाई को हाईकोर्ट में सुनवाई हैं. इससे पहले इन तैयारियों को अमलीजामा पहनाने की कोशिश की जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit